Sikandar Runtime: कितनी लंबी होगी सलमान खान की सिकंदर, फिल्म के शुरू होने के कितने मिनट बाद होगा इंटरवल- पढ़ें सारे डिटेल्स​

 सिकंदर का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. सलमान खान की फिल्म का रनटाइम भी आ गया है, पढ़ें सारे डिटेल्स.

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिकंदर के रनटाइम (Sikandar Runtime) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. फिल्म के निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस ने पुष्टि की है कि यह फिल्म 2 घंटे 20 मिनट लंबी होगी. पिंकविला से बातचीत में ए.आर. मुरगादॉस ने बताया, ‘सिकंदर सिर्फ एक मास फिल्म नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा मनोरंजक अनुभव है जिसमें बार-बार देखने की खूबी है.’ सलमान खान की सिकंदर ईद 2025 पर रिलीज के लिए तैयार है. सलमान खान का इसमें एक्शन अवतार है और फैन्स को भाईजान को एक बार फिर से पुराने वाले स्वैग में में देखने का इंतजार है.

सलमान खान की सिकंदर के डायरेक्टर मनुरुगादॉस ने बताया कि फिल्म का पहला हाफ एक घंटे 15 मिनट का होगा जबकि दूसरे हाफ एक घंटे पांच मिनट का है. इस तरह फिल्म 140 मिनट की होगी. ‘सिकंदर’ के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं और इसमें रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में एक्शन, ड्रामा और रोमांस का तड़का है. वैसे भी भाईजान इस तरह की फिल्में बनाते हैं जो हर आयु वर्ग के लोगों को पसंद आती हैं. मुरुगादॉस ने बताया कि फिल्म का फाइनल कट तैयार हो चुका है और इसे जल्द ही सेंसर बोर्ड को सौंपा जाएगा.

 NDTV India – Latest