SSC JE 2024 Paper 2 Exam: आयोग ने नोटिस जारी कर बताया कि जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) पदों के लिए एसएससी जेई पेपर 2 परीक्षा 6 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. एसएससी जेई पेपर 1 परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग ले सकेंगे.
SSC JE 2024 Paper 2 Exam Dates: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर (JE) पेपर 2 परीक्षा 2024 की तारीख जारी कर दी है. आयोग ने नोटिस जारी कर बताया कि जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) पदों के लिए एसएससी जेई पेपर 2 परीक्षा 6 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. एसएससी जेई पेपर 1 परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग ले सकेंगे. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से यह नोटिस पढ़ सकते हैं. जो उम्मीदवार एसएससी जेई पेपर 1 परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं और पेपर 2 परीक्षा के लिए पात्र हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से एसएससी जेई 2024 पेपर 2 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयोग ने जूनियर इंजीनियर की भर्ती बढ़ाई
पहले एसएससी ने जूनियर इंजीनियर के 968 पदों पर भर्ती निकाली थी, जिसे बढ़ाकर 1, 765 कर दिया है. ये भर्तियां सिविल, मेकेनिकल और इलेट्रक्टिकल इंजीनियर के पदों पर की जाएंगी.
एसएससी जेई 2024 पेपर 2 परीक्षा परीक्षा पैटर्न
एसएससी जेई 2024 पेपर 2 परीक्षा परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इस परीक्षा में मल्टी चॉइस क्यूश्चन होंगे. प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी. सभी प्रश्न इंजीनियरिंग के सिविल, इलेक्ट्रिकल और मेकेनिकल स्ट्रीम से होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को 3 अंक मिलेंगे, वहीं किसी एक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे. एसएससी जेई पेपर 2 परीक्षा की अवधि 120 मिनट होगी.
एसएससी जेई 2024 चयन प्रक्रिया
एसएससी जेई चयन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को पेपर 1, पेपर 2 परीक्षा के साथ डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड से गुजरना होगा. एसएससी जेई पेपर 1 की परीक्षा 5, 6 और 7 जून 2024 को हुई थी, जिसके नतीजे 20 अगस्त को घोषित किए गए थे. एसएससी जेई पेपर 1 परीक्षा में कुल 16,223 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें से 11,765 सिविल इंजीनियरिंग, 4,458 इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग पदों के लिए पात्र हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी आज : 40 साल बाद इनडोर शपथ ग्रहण समारोह, जानिए टाइमिंग और कौन-कौन होगा शामिल
क्या इजरायल ने ट्रंप की वजह से स्वीकारी गाजा सीजफायर डील, इजरायली विदेश मंत्री ने बताया ‘सच’
जल्दी करें, भारी छूट पर खरीद लें ये ब्रांडेड इयरफोन्स, ऑफर्स ऐसे नहीं हटा पाएंगे नज़रें