Stock Market Today 27 September 2024: कल भी बाजार में तेजी देखने को मिली थी और दोनों ही इंडेक्स अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर नए उच्च स्तर पर पहुंच गए थे.
Stock Market Updates: सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में मामूली तेजी के साथ कारोबारी की शरुआत हुई. सेंसेक्स 57.73 अंक(0.067%) की तेजी के साथ 85,893.84 के लेवल पर खुला जबकि निफ्टी 32.20 अंक (0.12%) की बढ़त के साथ 26,248.25 पर खुला.
कल भी बाजार में तेजी देखने को मिली थी और दोनों ही इंडेक्स अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर नए उच्च स्तर पर पहुंच गए थे.बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों ही नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए थें. बीएसई सेंसेक्स 666.25 अंक यानी 0.78% की बढ़त के साथ 85,836.12 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 85,930.43 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर भी पहुंच गया था.
इसी तरह, निफ्टी 50 भी 211.90 अंक यानी 0.81% की बढ़त के साथ 26,216.05 अंक के अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ.कारोबार के दौरान, यह 246.75 अंक की बढ़त के साथ रिकार्ड 26,250.90 अंक तक चला गया था.
NDTV India – Latest
More Stories
महाकुंभ में टीम योगी : मीटिंग के बाद गंगा में आस्था की डुबकी; फिर किया भोजन; देखें VIDEO
इस ड्रेस के आगे फैल है उर्फी जावेद के सारे डिजाइन, वायरल तस्वीरें देख लोग हो रहे शॉक्ड
अंधेरे से डरता है आपका बच्चा? अकेले रहने से घबराता है, तो इन 5 आसान तरीकों से करें बच्चे के डर को दूर