Stock Market Today: सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले और टाटा मोटर्स गेनर्स में शामिल थे.
Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार ने आज एक नया इतिहास रचा है. शुआती गिरावट से रिकवरी करते हुए सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं.सेंसेक्स इंडेक्स ने आज पहली बार 85,000 का लेवल पार कर लिया है. यह एक बड़ी उपलब्धि है. निफ्टी 50 इंडेक्स ने भी आज अपना नया रिकॉर्ड उच्च स्तर हासिल कर लिया है. निफ्टी 25,971 के स्तर पर पहुंच, जो इसका ऑल टाइम हाई लेवल है.
हालांकि जब बाजार खुला तो शेयर बाजार में बीते तीन दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया था. आज यानी मंगलवार, 24 सितंबर को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान में खुले. प्री ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स 67.88 अंक (0.080%) की गिरावट के साथ 84,860.73 के लेवल पर खुला. वहीं, निफ्टी 17.60 अंक (0.068%) गिरकर 25,921.45 के लेवल पर खुला.
वहीं, 9 बजकर 15 मिनट के करीब सेंसेक्स 129.34 अंक (0.15%) लुढ़कर 84,799.27 परल कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 16.35 अंक (0.063%) की गिरावट के साथ 25,922.70 पर कारोबार करके नजर आए.शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 212.54 अंक गिरकर 84,716.07 पर आ गया है. निफ्टी 52.2 अंक गिरकर 25,886.85 पर आ गया है.
सेंसेक्स पर लिस्टेड 30 कंपनियों में से इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयर थे.टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले और टाटा मोटर्स गेनर्स में शामिल थे.
बीते दिन तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 384.30 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने अबतक के उच्चतम स्तर 84,928.61 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 436.22 अंक उछलकर रिकॉर्ड 84,980.53 अंक पर पहुंच गया था.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 148.10 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ नये शिखर 25,939.05 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 165.05 अंक चढ़कर रिकॉर्ड 25,956 अंक पर पहुंच गया था.
NDTV India – Latest
More Stories
ये 7 तरह की चाय वजन घटाने में करती हैं मदद, मोटापा होने लगेगा कम, ज्यादा खाने से बचेंगे आप
Bihar SI Vacancy: बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के लिए वैकेंसी, ऐसे करें इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई
Bihar SI Vacancy: बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के लिए वैकेंसी, ऐसे करें इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई