शुरुआती कारोबार में अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी एनर्जी, अदाणी ग्रीन एनर्जी , अदाणी पावर समेत कई शेयर 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.
वॉल स्ट्रीट और एशियाई बाजारों से सकारात्मक रुख के बाद, भारतीय शेयर बाजार सोमवार को बाजार खुले हैं. शेयर बाजार में आज यानी 23 दिसंबर को जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. प्री ओपनिंग सेशन में प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बंपर तेजी आई. सेंसेक्स 447.05 अंक (0.57%) की बढ़त के साथ 78,488.64 पर और निफ्टी 150.70 अंक (0.64%) की तेजी के साथ 23,738.20 पर खुला. इसके साथ ही सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी दर्ज हुई है.
सुबह 9:34 बजे सेंसेक्स 650.94 अंक (0.83%) की उछाल के साथ 78,692.53पर और निफ्टी 190.60 अंक (0.81%) की तेजी के साथ 23,778.10 पर ट्रेड कर रहा है.
वहीं, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अदाणी ग्रुप के सभी शेयर हरे निशान पर खुले है. शुरुआती कारोबार में अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी एनर्जी, अदाणी ग्रीन एनर्जी , अदाणी पावर समेत कई शेयर 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे.
NDTV India – Latest
More Stories
आग से बचने को कूदे, दूसरी ट्रेन ने कुचला : प्वाइंटर्स में समझिए कैसे एक अफवाह ने निगली जिंदगियां
रूस का बुरा नहीं चाहता, तुरंत रोकिए यूक्रेन वार, नहीं तो… : डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन को चेताया
गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल : इन रूट्स से बचिए, जानिए कहां-कहां बंद किया गया ट्रैफिक; पढ़िए पूरी एडवाइजरी