Stock Market Updates: सुबह 9:16 बजे सेंसेक्स 334.72 अंक (0.41%) की गिरावट के साथ 81,413.85 पर और निफ्टी 93.85 अंक(0.38%) की गिरावट के साथ 24,574.40 पर कारोबार कर रहा है.
Stock Market Opening:भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार शुरु हुआ.प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स सेंसेक्स 236.76 अंक (0.29%) की गिरावट के साथ 81,511.81 पर और निफ्टी 83.45 अंक (0.34%) की गिरावट के साथ 24,584.80 पर खुला. इसके बाद बाजार में बिकवाली तेज हो गई.
सुबह 9:16 बजे सेंसेक्स 334.72 अंक (0.41%) की गिरावट के साथ 81,413.85 पर और निफ्टी 93.85 अंक(0.38%) की गिरावट के साथ 24,574.40 पर कारोबार कर रहा है.
फिलहाल निवेशकों की निगाह फेड रिजर्व की ओर से आने वाले ब्याज दर के फैसले पर है. अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व इस सप्ताह ब्याज दर पर निर्णय लेगा. इसको देखते हुए निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं. इसका असर वैश्विक बाजार के साथ-साथ घरेलू बाजार पर भी देखा जा रहा है.
बीते दिन तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 384.55 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,748.57 अंक पर बंद हुआ था.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 100.05 अंक यानी 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,668.25 अंक पर बंद हुआ था.
NDTV India – Latest
More Stories
मेरा प्यार आपके हाथों में… आंसर शीट में स्टूडेंट ने लिख दी ऐसी बात, देखकर टीचर ने पकड़ लिया सिर
पीएम सूर्य योजना और अदाणी फाउंडेशन की पहल से रोशन हो रहे घर, प्रति माह हो रही जनता की बचत
बिहार मुझे बुला रहा है… विधानसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान के बयान पर छिड़ी नई बहस