Stock Market Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा मेक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने के फैसले के बाद अमेरिकी बाजारों (US Tariff Impact on Global Markets) में भारी गिरावट देखी गई है, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी हो सकता है.
भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में आज, 4 मार्च 2025, को गिरावट देखने को मिल सकती है. GIFT Nifty के संकेतों के अनुसार, आज भारतीय शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हो सकती है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा मेक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने के फैसले के बाद ग्लोबल बाजारों (US Tariff Impact on Global Markets) में भारी गिरावट देखी गई है, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी हो सकता है.
सोमवार को भारतीय बाजारों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन अंत में बाजार लगभग फ्लैट बंद हुआ. सेंसेक्स (Sensex) 112 अंक गिरकर 73,085 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी (Nifty) 5 अंक फिसलकर 22,119 पर बंद हुआ.
निफ्टी अपने उच्चतम स्तर से 16% लुढ़का
सेंसेक्स अपने अब तक के उच्चतम स्तर 85,978.25 (सितंबर 2024) से 12,780 अंक यानी 14.86% नीचे आ चुका है. वहीं, निफ्टी भी अपने रिकॉर्ड हाई 26,277.35 से 4,152 अंक यानी 15.80% लुढ़क चुका है.
बीते दिन यानी सोमवार को, सेंसेक्स 112.16 अंक या 0.15% गिरकर 73,085.94 पर बंद हुआ. दिन के दौरान इसने 73,649.72 का उच्च स्तर और 72,784.54 का निचला स्तर छुआ. इस तरह निफ्टी लगातार 9वें दिन गिरावट के साथ 5.40 अंक यानी 0.02% गिरकर 22,119.30 पर बंद हुआ. इस दौरान यह 120 अंक या 0.54% गिरकर 22,004.70 तक पहुंच गया था.
शुक्रवार को भी बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी, जब सेंसेक्स 1,414 अंक लुढ़ककर 73,198.10 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 420 अंक गिरकर 22,124.70 पर आ गया था.
ग्लोबल मार्केट में ट्रंप के टैरिफ से हलचल
ट्रंप सरकार ने मेक्सिको और कनाडा से आने वाले उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है, जो आज से लागू हो जाएगा. इससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है और ग्लोबल मार्केट (Global Market) में बिकवाली देखने को मिल रही है.
एशियाई बाजारों में गिरावट
मंगलवार को एशियाई बाजार कमजोरी के साथ खुले, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मेक्सिको और कनाडा पर 25% टैरिफ लगाने की पुष्टि के बाद वॉल स्ट्रीट में भारी गिरावट देखी गई. इस फैसले से निवेशकों में सतर्कता बढ़ गई, जिससे जापान का निक्केई 225 (Nikkei 225) 1.03% गिर गया और टॉपिक्स इंडेक्स (Topix) 0.61% फिसल गया. वहीं, दक्षिण कोरिया का कोस्पी (Kospi) 0.41% और कोस्डाक (Kosdaq) 1.43% गिरा. ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 इंडेक्स भी 1.11% की गिरावट के साथ कमजोर शुरुआत करता नजर आया.
अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट
अमेरिकी शेयर बाजारों (US Markets) में सोमवार को भारी गिरावट दर्ज की गई, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको से आयातित वस्तुओं पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की. इस फैसले से निवेशकों में चिंता बढ़ गई, जिससे डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones) 649 अंक गिरकर 43,191 पर बंद हुआ, जबकि S&P 500 इंडेक्स 104 अंक फिसलकर 5,849 पर आ गया. सबसे अधिक नुकसान नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) को हुआ, जो 497 अंक या 2.64% गिरकर 18,350 पर बंद हुआ.
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट
डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index -DXY) मंगलवार सुबह 0.12% गिरकर 106.42 पर आ गया. बीते दिन भारतीय रुपया (Indian Rupee) 87.34 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में गिरावट देखी गई है. WTI क्रूड ऑयल 0.18% गिरकर $68.25 प्रति बैरल पर पहुंच गया. ब्रेंट क्रूड 0.42% गिरकर $71.32 प्रति बैरल पर आ गया.
विदेशी निवेशकों (FII) की बिकवाली जारी
विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 3 मार्च को भारतीय बाजारों से ₹4,788 करोड़ के शेयर बेचे.burx, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹8,790 करोड़ की खरीदारी की, जिससे बाजार को कुछ सपोर्ट मिला.
निफ्टी और सेंसेक्स में गिरावट की संभावना
अमेरिकी टैरिफ (US Tariffs) और विदेशी निवेशकों (FII) की बिकवाली बाजार पर असर डाल सकते हैं. अमेरिकी बाजारों की गिरावट और FII बिकवाली भारतीय शेयर बाजार पर दबाव बना सकती है. आज निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है और बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है.
(नोट- यह एक सामान्य जानकाकरी है. किसी भी तरह के निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)
NDTV India – Latest
More Stories
कितने साल के बच्चों को रखना चाहिए रोजा? जानिए क्या-क्या करना चाहिए
सड़क हादसे में घायल नीलम की अमेरिका में चल रही सर्जरी, अस्पताल में मौजूद फैमिली
डोनाल्ड ट्रंप के दांव पर अब चीन का पलटवार, अमेरिका से इन चीजों के आयात पर 15% टैरिफ लगाया