Stock Market Updates: यूनियन बजट 2025 के पहले बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे पता चलता है कि बाजार में असमंजस और सतर्कता का माहौल बना हुआ है.
आज 27 जनवरी 2025 को भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट देखी गई. सेंसेक्स में 490.03 अंकों की गिरावट आई और यह 75,700.43 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 152.05 अंकों की गिरावट के साथ 22,940.15 पर खुला. यह गिरावट आगामी यूनियन बजट 2025 के पहले देखने को मिल रही है, जिससे पता चलता है कि बाजार में असमंजस और सतर्कता का माहौल बना हुआ है.
शुरुआती कारोबार में बाजार में भारी गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 597.27(0.78%) अंक गिरकर 75,593.19 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि निफ्टी 171.10 अंकों (0.74%)की गिरावट के साथ 22,921.10 पर पहुंच गया। यह गिरावट भारतीय बाजार में सतर्कता का संकेत है, बजट 2025 को लेकर निवेशक इस समय सतर्क नजर आ रहे हैं, जिससे बाजार में दबाव और कमजोरी देखी जा रही है.
बीते हफ्ते भी बाजार में गिरावट
बीते हफ्ते बाजार के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे. सेंसेक्स 329 अंक गिरकर 76,190 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी 113 अंकों की गिरावट के साथ 23,092 पर बंद हुआ था.
NDTV India – Latest
More Stories
20 या 50 नहीं 7 करोड़ रुपये का एक गिलास जूस बेच रहे हैं अमिताभ बच्चन, वीडियो देख चकरा जाएगा दिमाग
ये है सबसे ज्यादा फ्लॉप देने वाला हीरो, दे चुका है 6 ब्लॉकबस्टर, 7 सुपरहिट, 36 हिट, कभी बी ग्रेड फिल्मों में काम कर पड़ा था इमेज पर असर
ये है दुनिया की सबसे महंगी वेब सीरीज, एक एपिसोड पर खर्च हुआ 480 करोड़, ना ये पंचायत और ना ही मिर्जापुर