शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 81,893 और निफ्टी 25,120 के हाई लेवल पर पहुंच गया.
हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी रही. आज, 14 अक्टूबर को दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर खुले हैं. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 325.17 अंक (0.40%) की बढ़त के साथ 81,706.53 पर और निफ्टी 98.05 अंक (0.39%) की तेजी के साथ 25,062.30 पर कारोबार कर रहा था.
सुबह 9 बजकर 49 मिनट पर सेंसेक्स 479.72 अंक (0.59%) की बढ़त के साथ 81,861.08 पर और निफ्टी 142.60 अंक (0.57%) की तेजी के साथ 25,106.85 पर कारोबार कर रहा था.
इसके कुल समय बाद सेंसेक्स 81,930 और निफ्टी 25,131 के हाई लेवल पर पहुंच गया.
NDTV India – Latest
More Stories
ट्रंप का आदेश : तालिबान के खिलाफ US का साथ देने वाले हजारों अफगान शरणार्थियों का भविष्य भी अंधेरे में
AI की मदद से हम सामाजिक समस्याओं को खत्म कर सकते हैं, दावोस में बोले रेल मंत्री वैष्णव
‘यह कोई स्टंट नहीं है’, एक्टर राजपाल समेत 3 कलाकारों को पाकिस्तान से मिली धमकी; मामला दर्ज