Share Market Today On November 18: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई.
Stock Market Updates: आज यानी 18 नवंबर, 2024 को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 438.43 अंक 0.57% की गिरावट के साथ 77,141.88 पर और निफ्टी 50 भी 132.75 अंक 0.56% की गिरावट के साथ 23,399.95 पर कारोबार कर रहा है.
इसके आगे भी शेयर बाजार में गिरावट का रुख जारी रहा. आईटी, पीएसयू बैंक और फार्मा सेक्टर में बिकवाली देखी गई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 212.65 अंक या 0.39 प्रतिशत गिरकर 53,830.45 पर कारोबार कर रहा था. जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 183.85 अंक या 1.04 प्रतिशत गिरकर 17,417.20 पर था.
NDTV India – Latest
More Stories
LG के Home Appliances पर शानदार सेल! Washing Machine, Microwave Oven से लेकर Fridge पर भारी छूट
Meghalaya Board Result 2025: मेघालय बोर्ड SSLC का रिजल्ट डेट घोषित, सेव कर लें ये लिंक
VIDEO: चंदौली में ट्रेन से गिरी महिला को यमराज से छुड़ा लाया RPF का जवान शिव!