Share Market Updates: भारतीय शेयर बाजार को एशियाई बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिले हैं. अधिकांश एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, जिससे भारतीय निवेशकों का विश्वास और मजबूत हुआ.
Stock Market Opening Bell: आज यानी 13 मार्च 2025 को शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त देखी गई, जिसका मुख्य कारण भारत और अमेरिका में महंगाई दर में आई नरमी है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स 362.78 अंक चढ़कर 74,392.54 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 71 अंक बढ़कर 22,541.50 पर कारोबार करता दिखा.
आज अदाणी ग्रुप के ज्यादातर शेयर हरे निशान में खुले. शुरुआती कारोबार में फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज समेत कई शेयरों में तेजी देखी गई. जिसमें सबसे अधिक बढ़त अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में आई . यह शेयर शुरुआती कारोबार में 2 % से अधिक तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था.
महंगाई दर में गिरावट से निवेशकों में बढ़ा भरोसा
भारत और अमेरिका दोनों ही देशों में महंगाई के आंकड़े बाजार के लिए राहत भरे रहे. अमेरिका में फरवरी महीने में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित महंगाई दर 2.8% रही, जो जनवरी में 3% थी. इससे यह संकेत मिला कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व आने वाले समय में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है, जिससे बाजार को मजबूती मिली.
वहीं, भारत में भी खुदरा महंगाई दर (CPI) फरवरी में घटकर 3.61% रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में 5.09% थी. जनवरी 2025 में भी यह 4.26% थी. महंगाई दर में इस गिरावट ने निवेशकों को राहत दी और बाजार में खरीदारी बढ़ी.
औद्योगिक उत्पादन में सुधार अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर
भारत की अर्थव्यवस्था के लिए एक और अच्छी खबर आई. औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े (IIP) भी बाजार के लिए पॉजिटिव रहे. जनवरी 2025 में औद्योगिक उत्पादन 5% की दर से बढ़ा, जो दिसंबर 2024 में 3.5% था. इससे यह साफ हुआ कि भारत में मैन्युफैक्चरिंग और औद्योगिक गतिविधियां रफ्तार पकड़ रही हैं. मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ 5.5% दर्ज की गई, जो पिछले साल जनवरी में 3.6% थी. यह आंकड़ा दर्शाता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ रही है और उत्पादन तेजी से हो रहा है.
एशियाई बाजारों से भी मिले पॉजिटिव संकेत
भारतीय शेयर बाजार को एशियाई बाजारों से भी सकारात्मक संकेत मिले हैं. अधिकांश एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, जिससे भारतीय निवेशकों का विश्वास और मजबूत हुआ. अमेरिका में महंगाई दर में नरमी और फेडरल रिजर्व की संभावित नीतियों ने वैश्विक बाजारों को सहारा दिया.
NDTV India – Latest
More Stories
Doctor Hansa Yogendra ने बताया स्पीड से कोलेजन बढ़ाने का आसान तरीका, इस नेचुरल ड्रिंक को पीने से साफ हो जाएंगी झुर्रियां
जब आधी रात पाक के आतंकी ठिकानों पर कहर बनकर बरसे भारतीय जेट, पढ़ें कैसे पूरा हुआ ‘ऑपरेशन सिंदूर’
Operation Sindoor: पाकिस्तान में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद बंद हुए कई एयरपोर्ट, देखें लिस्ट