Stock Market Today: शेयर बाजार में लौटी रौनक, अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में जोरदार तेजी​

 Stock Market Updates: अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार उछाल आया है. अदाणी ग्रीन, अदाणी एनर्जी और अदाणी विल्मर के शेयर सबसे ज्यादा चढ़ गए हैं. सभी अदाणी ग्रुप के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

Stock Market Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार ने आज मजबूती के साथ शुरुआत की. सेंसेक्स 300 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 22,100 के ऊपर बना हुआ है. ऑटो, पावर और टेक सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है. वैश्विक अनिश्चितताओं और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ संबंधी चेतावनी के बावजूद बाजार मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती बढ़त देखने को मिली, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि निवेशकों का भरोसा भारतीय अर्थव्यवस्था पर बना हुआ है.

सुबह 9:27 बजे तक भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली, जहां सेंसेक्स 326.84 अंकों की बढ़त के साथ 73,316.77 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 ने 103.50 अंकों की बढ़त दर्ज करते हुए 22,186.15 का स्तर पार कर लिया.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त तेजी

अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार उछाल आया है. अदाणी ग्रीन, अदाणी एनर्जी और अदाणी विल्मर के शेयर सबसे ज्यादा चढ़ गए हैं. सभी अदाणी ग्रुप के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

वैश्विक संकेतों के बावजूद भारतीय बाजार में निवेशकों का विश्वास बना हुआ है. ऑटो, पावर और टेक्नोलॉजी सेक्टर में खरीदारी जारी है, जिससे बाजार को मजबूती मिल रही है.विशेषज्ञों का मानना है कि घरेलू बाजार मजबूत आर्थिक संकेतकों और स्थिर निवेश धारणा के चलते वैश्विक दबाव को नजरअंदाज कर रहा है, जिससे आगे भी बाजार में स्थिरता बनी रह सकती है.
 

 NDTV India – Latest 

Related Post