January 20, 2025
Study Tips : अपने बच्चे को सिखाएं पढ़ाई के ये 4 तरीके, क्लास में हमेशा आएगा फर्स्ट

Study tips : अपने बच्चे को सिखाएं पढ़ाई के ये 4 तरीके, क्लास में हमेशा आएगा फर्स्ट​

हम यहां पर आपके बच्चे के लिए पढ़ाई करने के कुछ मजेदार तरीके बता रहे हैं, जिससे वो न सिर्फ एकेडमिक में बल्कि स्कूल की अन्य गतिविधियों में पहला नंबर पर रहेगा.

हम यहां पर आपके बच्चे के लिए पढ़ाई करने के कुछ मजेदार तरीके बता रहे हैं, जिससे वो न सिर्फ एकेडमिक में बल्कि स्कूल की अन्य गतिविधियों में पहला नंबर पर रहेगा.

Parenting tips for kids : अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा एक बेहतरीन स्टुडेंट बने, तो सीखने को उसकी क्लास की दीवारों तक सीमित न रखें. हालांकि, वह जो कौशल सीख रहा है, वह उसके बौद्धिक और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन आपके बच्चे को विचारों की दुनिया को खोलने के लिए आपकी मदद की जरूरत है. हम यहां पर आपके बच्चे की पढ़ाई को मजेदार बनाने के लिए 4 तरीके बता रहे हैं, जिससे वो न सिर्फ एकेडमिक में बल्कि स्कूल की अन्य गतिविधियों में पहले नंबर पर रहेगा.

आंखों के नीचे पड़ गए हैं काले घेरे और आ गई है सूजन, ये होम रेमेडी आएगी आपके काम, 15 दिन में डार्क सर्कल हो जाएंगे हल्के

बच्चों की पढ़ाई को रोचक बनाने के तरीके

अपने बच्चे को न्यूज पेपर, मैग्जीन पढ़ने के लिए प्रेरित करें. जिससे वो देश दुनिया में हो रही घटनाओं के बारे में जानें. इससे उसका जनरल नॉलेज अच्छी होगा. इसके अलावा आप घर के निर्णय में उसकी राय रखने के लिए भी कहें, ताकि उसकी डिसिजन लेने की क्षमता अच्छी हो. साथ ही आपके इस कदम से बच्चे को एहसास होगा, वह कितना अहमियत रखता है.

वहीं, अपने बच्चे की रुचियों के प्रति उत्साह दिखाएं. अगर वह घुड़सवारी करना चाहता है, तो उसे इसके बारे में कहानियां सुनाएं या उसे घोड़ों के बारे में पांच फैक्ट्स खोजने के लिए कहें. इसके अलावा इंटरनेट पर नई जानकारी सीखने के तरीके बताएं. इससे बच्चे का बौद्धिक विकास अच्छा होगा साथ ही उसका नई चीजें जानने के प्रति जागरुकता बढ़ेगी.

वहीं, अपने बच्चे ग्रेड या टेस्ट स्कोर के बारे में पूछने की बजाय वह स्कूल में क्या सीख रहा है, इस पर बात करें. वहीं, आप उसने फेवरेट सब्जेक्ट में जो कुछ भी नया सिखाया गया, अपने शब्दों में लिखने के लिए कहें. अपने बच्चे को उसके स्कूल के पेपर और असाइनमेंट व्यवस्थित करने में मदद करें, ताकि बच्चा ओवरलोड महसूस न करे. इसके अलावा हमेशा उससे कनेक्टेड रहें.

बच्चे की ग्रोथ के लिए घर का माहौल अच्छा हो इस चीज को सुनिश्चित करें. आप अपने बच्चे की पढ़ाई के लिए विशेष रूम बनवाएं. आप उसकी स्टडी टेबल पर बोतल, पेन बॉक्स, कुछ क्रिएटिव चीजें सजाएं, ताकि उसका मन पढ़ाई में लगे. तो अब से आप इन बातों का ध्यान रखकर उसकी पढ़ाई को रुचिकर बनाएं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.