Tips to Clean Your Teeth at Home : बेकिंग सोडा एक नेचुरल और इफेक्टिव रेमेडी है, जो दांतों को सफेद और चमकदार बनाने में मदद करता है. हालांकि, इसका इस्तेमाल संतुलित मात्रा में करना चाहिए, ताकि दांतों की सेहत पर बुरा असर न पड़े.
Tips to Clean Your Teeth at Home : हम सभी चाहते हैं कि हमारे दांत सफेद, चमकदार और हेल्दी रहें लेकिन दांतों का सही से ध्यान न रखने की वजह से वे पीले, गंदे और खराब हो सकते हैं, जिससे कहीं न कहीं हमारे कॉन्फिडेंस लेवल में भी कमी आ सकती है. इसलिए दांतों की सफाई और देखभाल पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. आज के इस आर्टिकल में हम कुछ सरल और नेचुरल तरीके जानेंगे, जिनसे आप अपने दांतों को सफेद और चमकदार बना सकते हैं, और उन्हें हेल्दी भी रख सकते हैं.
घर पर दांतों को चमकाने के उपाय (Tips to Clean Your Teeth at Home)
1. बेकिंग सोडा और पानी :बेकिंग सोडा का इस्तेमाल दांतों की सफाई के लिए करना एक साधारण और असरदार तरीका है. यह दांतों पर जमी गंदगी और प्लाक को हटाने में मदद करता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए, एक चुटकी बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर उसका पेस्ट बना लें. फिर इस पेस्ट से दांतों की सफाई करें. यह न सिर्फ दांतों को साफ करता है, बल्कि मुंह की बदबू को भी दूर करता है.
2. बेकिंग सोडा और नमक :बेकिंग सोडा और नमक दोनों में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो दांतों और मसूड़ों की सफाई में मदद करते हैं. एक चम्मच बेकिंग सोडा में आधा चम्मच नमक मिलाकर इस मिश्रण से दांतों को ब्रश करें. इससे दांतों की सफाई के साथ-साथ मुंह की बदबू भी कम हो जाती है. इस उपाय से आपको ताजगी का एहसास होगा और दांतों की सेहत भी बनी रहेगी.
Watch Video:पीले दांतों को सफेद कैसे करें? | How to Whiten Teeth at Home? | दांत दर्द से तुरंत राहत| Oral Health
3. बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट :आप अपने नॉर्मल टूथपेस्ट में एक चुटकी बेकिंग सोडा मिला सकते हैं. इससे टूथपेस्ट की साफ करने की केपेसिटी बढ़ जाएगी और दांतों पर जमी गंदगी और पीलेपन को कम करने में मदद मिलती है. यह एक सरल और असरदार तरीका है, जिसे रोजाना इस्तेमाल किया जा सकता है.
4. बेकिंग सोडा का प्रभाव :बेकिंग सोडा एक हल्का अब्रेसिव (घिसने वाला) पदार्थ है, जो दांतों पर जमी गंदगी और प्लाक को आसानी से हटा देता है. यह अल्कलाइन होने के कारण मुंह के पीएच लेवल को बैलेंस करता है, जिससे बैक्टीरिया नहीं पनप पाते. इसके नियमित इस्तेमाल से दांतों की सफाई और सेहत बनी रहती है.
बेकिंग सोडा के इस्तेमाल में सावधानियां
हालांकि बेकिंग सोडा दांतों की सफाई के लिए एक इफेक्टिव रेमेडी है, लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल दांतों के इनेमल (ऊपरी सतह) को नुकसान पहुंचा सकता है. इसे सप्ताह में 2-3 बार से अधिक न इस्तेमाल करें. ब्रश करते समय हल्के हाथ से मसाज करें ताकि दांतों की सेहत बनी रहे. ज्यादा प्रेशर से ब्रश करना दांतों के इनेमल को कमजोर कर सकता है.
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कब नहीं करें?
अगर आपके मसूड़ों में कोई समस्या है या मुंह में छाले हो गए हैं, तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करने से बचें. ऐसे मामलों में, बेहतर होगा कि आप अपने डेंटिस्ट से सलाह लें, क्योंकि बेकिंग सोडा इन स्थितियों में ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है.
NDTV India – Latest
More Stories
15 दिन सुबह खाली पेट पानी में उबालकर पी लें ये 3 चीजें, फिर जो होगा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप
भारत की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 6.5 से 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान: डेलॉयट रिपोर्ट
ट्रंप ने दी टेंशन: अमेरिका में जन्म तो भी नागरिकता की गारंटी नहीं, जानिए किस-किसको होगी परेशानी