Telangana Home Minister on Women clothes: तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने अब महिलाओं के कपड़े पहनने की स्टाइल को लेकर कमेंट कर नया विवाद खड़ा कर दिया है। गृहमंत्री ने महिलाओं को यूरोपीय स्टाइल के कपड़े नहीं पहनने की सलाह दी है। गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने कहा कि महिलाओं को यूरोपीयन शैली के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। महिलाओं के छोटे कपड़े पहनने से समस्या आती है। गृह मंत्री के बयान ने सोशल मीडिया पर नया विवाद खड़ा कर दिया है।
हैदराबाद में बुर्का हटवाने को लेकर विवाद पर बयान देते वक्त कर दी विवादित टिप्पणी
दरअसल, तेलंगाना के हैदराबादद में संतोषनगर स्थित महिला डिग्री कॉलेज में छात्राएं जब परीक्षा देने के लिए एंट्री कर रही थीं तो उनको परीक्षा देने के पहले बुर्का हटाने को कहा गया था। मीडिया के लोग गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली से इस मुद्दे पर उनका स्टैंड पूछ रहे थे। इस पर टिप्पणी करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि कहीं नहीं लिखा है कि बुर्का नहीं पहना जा सकता है। अगर ऐसा किया गया है तो हम कार्रवाई करेंगे।
इस सवाल के जवाब पर उन्होंने महिलाओं को सलाह भी दे डाली। अली ने कहा कि महिलाओं को यूरोपीय शैली के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। महिलाओं के छोटे कपड़े पहनने पर समस्या आती है। उन्होंने कहा कि आप जो चाहें पहन सकती हैं लेकिन यूरोपीय लोगों की तरह कपड़े न पहनें, इससे समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
मंत्री के बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनको किया जा रहा ट्रोल
राज्य के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली के महिलाओं के छोटे कपड़े वाले बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके प्रति नाराजगी जताई जा रही है। दरअसल, गृह मंत्री महमूद अली का विवादित बयान देने का पुराना इतिहास रहा है।
More Stories
सर्दी में मुलेठी का जरूर करें सेवन, खराब गला होगा ठीक, स्किन और बाल होंगे बेहतर
आज क्या बनाऊं: मीठा खाने के शौकीन हैं तो इस सब्जी से बनाएं स्वादिष्ट और हेल्दी हलवा, नोट करें रेसिपी
दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, किरायदारों को भी देंगे मुफ्त बिजली और पानी