March 15, 2025
The diplomat box office collection day 1: जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट ने दी दस्तक, फिल्म ने फर्स्ट डे कमाए इतने करोड़

The Diplomat box office collection Day 1: जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट ने दी दस्तक, फिल्म ने फर्स्ट डे कमाए इतने करोड़​

The Diplomat box office collection Day 1: जॉन अब्राहम ने भारतीय राजनयिक जे.पी. सिंह की भूमिका निभाई है, जो सादिया खतीब को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर द डिप्लोमैट ने काफी धीमी शुरुआत की है.

The Diplomat box office collection Day 1: जॉन अब्राहम ने भारतीय राजनयिक जे.पी. सिंह की भूमिका निभाई है, जो सादिया खतीब को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर द डिप्लोमैट ने काफी धीमी शुरुआत की है.

The Diplomat box office collection Day 1: जॉन अब्राहम की फिल्म द डिप्लोमैट इस होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में उन्होंने एक राजनयिक की भूमिका निभाई है. शिवम नायर द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक भारतीय लड़की उज्मा अहमद की कहानी है, जिसका किरदार सादिया खतीब ने निभाया है, जो शादी के धोखे में पाकिस्तान में फंस जाती है. जॉन अब्राहम ने भारतीय राजनयिक जे.पी. सिंह की भूमिका निभाई है, जो सादिया खतीब को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर द डिप्लोमैट ने काफी धीमी शुरुआत की है.

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार द डिप्लोमैट ने अपने पहले दिन 4 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस फिल्म की कमाई जॉन अब्राहम की पिछली फिल्में वेदा, सत्यमेव जयते 2 और पागलपंती के बराबर है. फिल्म वेदा ने 4 करोड़, सत्यमेव जयते 2 की 3.2 करोड़, अटैक-पार्ट 1 की 3.8 करोड़ और मुंबई सागा की 2.8 करोड़ की कमाई से ज्यादा की कमाई की थी. ऐसे में द डिप्लोमैट से जॉन अब्राहम को ठीक-ठाक ओपनिंग मिली है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों यह फिल्म और अच्छी कमाई कर सकती है.

बात करें फिल्म की तो द डिप्लोमैट में जॉन अब्राहम ने भारतीय राजनयिक जेपी सिंह की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में उनके अलावा कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी, अमितोज मान, जगजीत संधू, भवानी मुजामिल और विधात्री बंदी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया था. जॉन अब्राहम के फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर काफी वक्त से एक्साइटेड हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.