January 21, 2025
The Sabarmati Report Box Office Collection: रिलीज के 9 दिन बाद भी बरकरार है फिल्म का जादू, कमाई में दिखा उछाल

The Sabarmati Report Box Office Collection: रिलीज के 9 दिन बाद भी बरकरार है फिल्म का जादू, कमाई में दिखा उछाल​

विक्रांत मैसी की The Sabarmati Report बॉक्स ऑफिस पर बढ़त देख रही है. अगर फिल्म ऐसे ही आगे बढ़ती है तो अच्छी कमाई कर सकती है.

विक्रांत मैसी की The Sabarmati Report बॉक्स ऑफिस पर बढ़त देख रही है. अगर फिल्म ऐसे ही आगे बढ़ती है तो अच्छी कमाई कर सकती है.

द साबरमती रिपोर्ट ने भारत की सबसे महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाओं में से एक को मजबूत तरीके से पेश करके दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है और खूब तारीफें भी अपने नाम की है. अब ये फिल्म दूसरे हफ्ते में भी अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म को सरकार से काफी सपोर्ट मिला है साथ ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के मुख्यमंत्रियों ने भी इसे अपने राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया है. इससे फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन शुरुआत हुई है क्योंकि दूसरे शनिवार को फिल्म की कमाई में काफी बढ़ोतरी हुई, जो पहले दिन से ज्यादा है. 9वें दिन फिल्म ने 3.18 करोड़ रुपये कमाए और अब फिल्म का कुल कलेक्शन 19.57 करोड़ रुपये हो चुका है.

सच में द साबरमती रिपोर्ट बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार परफॉर्म कर रही है. दूसरे शनिवार (9वें दिन) को 3.18 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म ने पहले शनिवार की तुलना में बहुत अच्छी बढ़त दिखाई है. पहले शनिवार पर फिल्म का कलेक्शन 2.62 करोड़ रुपये था, लेकिन दूसरे शनिवार को इसकी कमाई 3.18 करोड़ रुपये तक पहुंच गई जो दिखाता है कि फिल्म ने जबरदस्त बढ़त की है. आम तौर पर दूसरे वीकेंड में कमाई घटती है मगर द साबरमती रिपोर्ट अपनी पोजीशन को मजबूत करती दिख रही है. यह बिना किसी शक पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ और पॉइंट्स के साथ सच्चाई को उजागर करने वाली फिल्म की मजबूत कहानी के कारण है, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रही है.

फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में ₹14.53 करोड़ कमाए और अब इसका कुल कलेक्शन ₹19.57 करोड़ हो गया है. देशभक्ति और इतिहास के बारे में इसकी दमदार कहानी ने देश भर में चर्चा शुरू कर दी है और दर्शकों से गहराई से जुड़ रही है.

बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन की पेश की गई ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं जिसे धीरज सरना के डायरेक्शन और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसे दुनिया भर में जी स्टूडियोज ने रिलीज किया है. यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.