March 26, 2025
Tmkoc, अनुपमा, बिग बॉस ... नहीं दूरदर्शन का ये है 7.7 करोड़ व्यूअर्स वाला दुनिया का सबसे ज्यादा देखा गया इंडियन टीवी शो

TMKOC, अनुपमा, बिग बॉस … नहीं दूरदर्शन का ये है 7.7 करोड़ व्यूअर्स वाला दुनिया का सबसे ज्यादा देखा गया इंडियन टीवी शो​

टीवी शो की पॉपुलैरिटी आज टीआरपी से लगाई जाती है. लेकिन एक समय ऐसा था जब सीरियल के नाम लोगों की जुबान पर रहने से पता चल जाता था कि यह सबसे पॉपुलर शो है.

टीवी शो की पॉपुलैरिटी आज टीआरपी से लगाई जाती है. लेकिन एक समय ऐसा था जब सीरियल के नाम लोगों की जुबान पर रहने से पता चल जाता था कि यह सबसे पॉपुलर शो है.

टीवी शो की पॉपुलैरिटी आज टीआरपी से लगाई जाती है. लेकिन एक समय ऐसा था जब सीरियल के नाम लोगों की जुबान पर रहने से पता चल जाता था कि यह सबसे पॉपुलर शो है. इन्हीं में तारक मेहता का उल्टा चश्मा, बिग बॉस, अनुपमा और क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे शोज शामिल हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूरदर्शन में 90 के दशक में प्रसारित शो की पॉपुलैरिटी के आगे 2000 से अब तक के ये शो फीके लगेंगे. इतना ही नहीं दोबारा टीवी पर लॉकडाउन के दौरान दिखाने पर 7.7 करोड़ की व्यूअर्सशिप हासिल करके यह शो दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखा गया एंटरटेनमेंट शो बन गया है.

हम बात कर रहे हैं रामानंद सागर के मायथोलॉजिकल शो रामायण की, जो 33 साल बाद दूरदर्शन नेशनल पर 2020 में दोबारा रिलीज किया गया था. वहीं शो वर्ल्डवाइड चर्चा का कारण बन गया था क्योंकि 7.7 करोड़ की व्यूअर्शिप चैनल ने हासिल की थी. इसकी जानकारी डीडी नेशनल के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर दी गई थी.

उन्होंने लिखा, “दूरदर्शन पर रामायण के पुनः प्रसारण ने दुनिया भर में दर्शकों के रिकॉर्ड तोड़ दिए, 16 अप्रैल को 7.7 करोड़ दर्शकों के साथ यह शो दुनिया में सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला मनोरंजन शो बन गया.” अन्य ट्वीट में लिखा गया, “हमारे सभी दर्शकों का धन्यवाद! #रामायण – वर्ल्ड रिकॉर्ड! दुनिया भर में सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला एंटरटेनमेंट शो.”

बता दें कि 1987 में दूरदर्शन पर रामायण प्रसारित हुआ था, जिसे लिखा, डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था रामानंद सागर ने. यह 90 के दशक का पॉपुलर शो बन गया. वहीं राम के रूप में अरूण गोविल, सीता के रूप में दीपिका चिखलिया टोपीवाला और लक्ष्मण के किरदार में सुनील लहिरी ने पॉपुलैरिटी हासिल की. जबकि दिग्गज एक्ट्रेस ललिता पंवार ने मंथरा, अरविंद त्रिवेदी ने रावण और दारा सिंह ने हनुमान के किरदार से फैंस के दिलों पर राज किया. इसके कुल 78 एपिसोड थे. 1987 से 1988 तक यह सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सीरियल था. जून 2003 तक यह सीरियल लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में “विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पौराणिक सीरियल ” के रूप में दर्ज रहा.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.