आईएमडीबी पर फिल्मों और टीवी शोज की रेटिंग आती है. जिसे देखने के बाद भी कई लोग इन्हें देखना शुरू करते हैं. साल 2024 के कई पॉपुलर शोज हैं जिन्हें खूब देखा गया है.
आईएमडीबी पर फिल्मों और टीवी शोज की रेटिंग आती है. जिसे देखने के बाद भी कई लोग इन्हें देखना शुरू करते हैं. साल 2024 के कई पॉपुलर शोज हैं जिन्हें खूब देखा गया है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ शोज की लिस्ट बताने जा रहे हैं जिन्हें आप देख सकते हो. इन शोज को देखकर आपको काफी मजा आने वाला है. लंबे समय से रेटिंग के मामले में ये शो लिस्ट में ऊपर बने हुए हैं.
नंबर वन पर है ट्रू डिटेक्टिव
ट्रू डिटेक्टिव लंबे समय से नंबर वन पर अपनी जगह बनाए बैठा है. इस शो के चार सीजन आ चुके हैं और ये आपको ऐसे बांध लेता है कि आप कुछ और देखने में ध्यान ही नहीं लगाते हैं. इस शो को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. वहीं दूसरे नंबर पर द बॉयज है. इस शो के भी चार सीजन आ चुके हैं. ये स्टोरी एक अमेरिकी सुपरहीरो की है. इसे भी आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
तीसरे नंबर पर है ये सीरीज
तीसरे नंबर पर द पेंगुइन और चौथे नंबर पर फॉलआउट और पांचवें नंबर पर हाउस ऑफ द ड्रैगन है. ये तीनों ही सीरीज बहुत शानदार हैं. इनके कई सीजन आ चुके हैं और हर सीजन को उतना ही पसंद किया गया है जितना पहले को किया गया था. इन सभी शोज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
आठवें नंबर पर है ये सीरीज
इस लिस्ट में छठे नंबर पर शॉगन, सातवें नंबर पर ब्रिजर्टन और आठवें नंबर पर द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर है. इसके दो सीजन आए थे. साल 2022 में जब इसका दूसरा सीजन आया तो लोग इसके दीवाने हो गए थे. लोग अभी भी इसके दोनों सीजन रिपीट मोड पर देखते हैं. नौवें नंबर पर द जेंटलमैन और दसवें नंबर पर 3 बॉडी प्रॉब्लम है.
NDTV India – Latest
More Stories
स्ट्रोक के बाद मस्तिष्क की रिकवरी के लिए फायदेमंद हो सकती है नई स्टेम सेल थेरेपी
गाजा में आज से सीजफायर: बंधकों पर इजरायल की हुंकार… 10 बड़े अपडेट
मां-बाप और अपना किया पिंडदान, देखिए महाकुंभ में सबकुछ त्याग 1500 कैसे बने नागा साधु