January 19, 2025
Trump Tracker: ट्रंप के व्हाइट हाउस संभालने से पहले बाइडेन ने रूस यूक्रेन युद्ध को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

Trump Tracker: ट्रंप के व्हाइट हाउस संभालने से पहले बाइडेन ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर लिया ये बड़ा फैसला​

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के फैसले पर ट्रंप के सबसे बड़े बेटे, डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर का बयान भी आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि "सैन्य औद्योगिक परिसर यह सुनिश्चित करना चाहता है कि मेरे पिता को शांति स्थापित करने और जीवन बचाने का मौका मिलने से पहले वे तीसरा विश्व युद्ध शुरू कर दें."

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के फैसले पर ट्रंप के सबसे बड़े बेटे, डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर का बयान भी आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि “सैन्य औद्योगिक परिसर यह सुनिश्चित करना चाहता है कि मेरे पिता को शांति स्थापित करने और जीवन बचाने का मौका मिलने से पहले वे तीसरा विश्व युद्ध शुरू कर दें.”

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को रूस पर हमला करने के लिए अमेरिका द्वारा दी गई लंबी दूरी की मिसाइलों के इस्तेमाल की अनुमति दी है. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब मौजूदा राष्ट्रपति बाइडेन का कार्यकाल खत्म होने वाला है और नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पद संभालने वाले हैं. ट्रंप पहले ही यूक्रेन को दिए जाने वाले अमेरिकी समर्थन को सीमित करने तथा युद्ध को जल्द से जल्द समाप्त करने की बात कह चुके हैं. ऐसे में ये फैसला उनके लिए परेशानी खड़ा कर सकता है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.