अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने मार-ए-लागो रिजॉर्ट में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, शुल्क, सीमा सुरक्षा और मादक पदार्थों की तस्करी सहित प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में ट्रंप ने इस बैठक को सकारात्मक बताया. ट्रंप ने कहा, ‘‘मैंने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ बहुत ही सकारात्मक बैठक की, जहां हमने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और जिनके समाधान के लिए दोनों देशों को मिलकर काम करने की जरूरत होगी.”डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इन विषयों में अवैध आव्रजन के कारण मादक पदार्थ संकट, निष्पक्ष व्यापार सौदे और कनाडा के साथ अमेरिका का भारी व्यापार घाटा शामिल है.न्यूयॉर्क टाइम्स अख़बार के अनुसार, शुक्रवार को दोनों नेताओं के बीच हुई ‘डिनर मीटिंग’ में वरिष्ठ कनाडाई अधिकारी और ट्रंप के करीबी सहयोगी शामिल थे.ट्रंप ने शनिवार को कहा कि अगर ब्रिक्स देश अपनी कोई नई करेंसी लेकर आते हैं और अमेरिकी डॉलर से व्यापार नहीं करते हैं, तो उन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जा सकता है.अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने काश पटेल को अगला FBI निदेशक नियुक्त किया है. NDTV India – Latest
More Stories
100 साल से भी ज्यादा पुराना है ये टी-स्टॉल, नहीं है कोई दुकानदार, ग्राहक खुद बनाकर पीते हैं चाय, देखें Video
संगम घाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब, ट्रैफिक जाम ने फिर बढ़ाई दिक्कत, महाकुंभ में आज क्या-क्या
हवा में उड़ता दिखा ऊंट, देखने वालों को नही हो रहा आंखों पर यकीन, आखिर क्या है माजरा