डेनवर स्थित फ्रैकिंग कंपनी के सीईओ राष्ट्रीय ऊर्जा परिषद के सदस्य के रूप में भी काम करेंगे. ट्रम्प ने कहा कि परिषद में ऊर्जा के “अनुमति, उत्पादन, उत्पादन, वितरण, विनियमन, परिवहन” से जुड़ी सभी एजेंसियां शामिल होंगी.
संयुक्त राज्य अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को लिबर्टी एनर्जी के सीईओ क्रिस राइट को ऊर्जा विभाग का सचिव नियुक्त किया है. इसकी जानकारी सीएनएन द्वारा दी गई है. डेनवर स्थित फ्रैकिंग कंपनी के सीईओ राष्ट्रीय ऊर्जा परिषद के सदस्य के रूप में भी काम करेंगे. ट्रम्प ने कहा कि परिषद में ऊर्जा के “अनुमति, उत्पादन, उत्पादन, वितरण, विनियमन, परिवहन” से जुड़ी सभी एजेंसियां शामिल होंगी.
NDTV India – Latest
More Stories
ट्रंप का आदेश : तालिबान के खिलाफ US का साथ देने वाले हजारों अफगान शरणार्थियों का भविष्य भी अंधेरे में
AI की मदद से हम सामाजिक समस्याओं को खत्म कर सकते हैं, दावोस में बोले रेल मंत्री वैष्णव
‘यह कोई स्टंट नहीं है’, एक्टर राजपाल समेत 3 कलाकारों को पाकिस्तान से मिली धमकी; मामला दर्ज