डेनवर स्थित फ्रैकिंग कंपनी के सीईओ राष्ट्रीय ऊर्जा परिषद के सदस्य के रूप में भी काम करेंगे. ट्रम्प ने कहा कि परिषद में ऊर्जा के “अनुमति, उत्पादन, उत्पादन, वितरण, विनियमन, परिवहन” से जुड़ी सभी एजेंसियां शामिल होंगी.
संयुक्त राज्य अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को लिबर्टी एनर्जी के सीईओ क्रिस राइट को ऊर्जा विभाग का सचिव नियुक्त किया है. इसकी जानकारी सीएनएन द्वारा दी गई है. डेनवर स्थित फ्रैकिंग कंपनी के सीईओ राष्ट्रीय ऊर्जा परिषद के सदस्य के रूप में भी काम करेंगे. ट्रम्प ने कहा कि परिषद में ऊर्जा के “अनुमति, उत्पादन, उत्पादन, वितरण, विनियमन, परिवहन” से जुड़ी सभी एजेंसियां शामिल होंगी.
NDTV India – Latest
More Stories
Explainer : बूंद-बूंद पानी को तरस रहा पाकिस्तान… सिंध में जल विवाद पर हिंसा के पीछ की कहानी जानिए
मुंबई में रीडेवलपमेंट ने पकड़ा जोर! 2,000 से अधिक इमारतों की बदल रही सूरत
यह मौत के करीब पहुंचने का अनुभव था… विमान के आपात स्थिति में उतरने पर तृणमूल नेता सागरिका घोष