डेनवर स्थित फ्रैकिंग कंपनी के सीईओ राष्ट्रीय ऊर्जा परिषद के सदस्य के रूप में भी काम करेंगे. ट्रम्प ने कहा कि परिषद में ऊर्जा के “अनुमति, उत्पादन, उत्पादन, वितरण, विनियमन, परिवहन” से जुड़ी सभी एजेंसियां शामिल होंगी.
संयुक्त राज्य अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को लिबर्टी एनर्जी के सीईओ क्रिस राइट को ऊर्जा विभाग का सचिव नियुक्त किया है. इसकी जानकारी सीएनएन द्वारा दी गई है. डेनवर स्थित फ्रैकिंग कंपनी के सीईओ राष्ट्रीय ऊर्जा परिषद के सदस्य के रूप में भी काम करेंगे. ट्रम्प ने कहा कि परिषद में ऊर्जा के “अनुमति, उत्पादन, उत्पादन, वितरण, विनियमन, परिवहन” से जुड़ी सभी एजेंसियां शामिल होंगी.
NDTV India – Latest
More Stories
कमाल की हैं ये महिला, इशारे पर चलते हैं जंगली जानवर, करती हैं उनसे बातें
दिल्ली की मटिया महल सीट : न सूरज की रोशनी; न साफ हवा, रोज लगने वाले जाम से क्षेत्र के वाशिंदे खफा
मोबाइल फोन पर बाबू-सोना से बात कर रहा था लड़का, तभी पीछे से फन फैलाए सांप ने कर दिया हमला, वीडियो देख छूटे लोगों के पसीने