Tulsi Vivah 2024: तुलसी विवाह की तारीख को लेकर लोगों के बीच काफी कंफ्यूजन है. इस साल यह 12 नवंबर या 13 नवंबर को किस दिन मनाया जाएगा आइए जानते हैं सही तारीख.
Tulsi Vivah 2024: तुलसी विवाह हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को करवाया जाता है. इन दिन तुलसी के पौधे का विवाह भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के स्वरूप शालिग्राम से कराया जाता है. बता दें कि इस साल तुलसी विवाह की तारीख को लेकर लोगों के बीच काफी कंफ्यूजन है. तुलसी विवाह इस साल 12 नवंबर को है या 13 नवंबर को ये लोगों के बीच एक बड़ा सवाल बना हुआ है. कुछ लोग उदयातिथि को हर व्रत और पर्व की तारीख को तय करने का आधार बना देते हैं, इससे स्थिति और भी असमंजस वाली हो जाती है. तो आइए जानते हैं तुलसी विवाह की सही तारीख और मुहूर्त क्या है?
साल 2024 में किस दिन है तुलसी विवाह ? (Tulsi Vivah 2024 Date)
तुलसी विवाह का आयोजन कार्तिक शुक्ल द्वादशी तिथि को प्रदोष काल यानी सूर्यास्त के बाद अंधेरा होने पर किया जाता है. इस साल कार्तिक शुक्ल द्वादशी तिथि 12 नवंबर को शाम 4:04 बजे से लेकर 13 नवंबर को दोपहर 1:01 बजे तक है. ऐसे में उदयातिथि के आधार पर कार्तिक शुक्ल द्वादशी तिथि 12 नवंबर को है. 12 नवंबर को देव उठनी एकादशी का व्रत होगा और शाम के समय में तुलसी विवाह का आयोजन किया जाएगा.
दुबलेपन की वजह से लोग उड़ाने लगे हैं मजाक तो आज ही फॉलो करें ये डाइट, 1 हफ्ते में दिखेगा असर
तुलसी विवाह शुभ मुहूर्त (Tulsi Vivah Shubh Muhurat)
तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त शाम 5:29 बजे से है क्योंकि इस समय सूर्यास्त होगा. उसके बाद से तुलसी विवाह की तैयारी शुरू होगी. अंधेरा होने पर देवी तुलसी का विवाह भगवान शालिग्राम से किया जाएगा. तुलसी विवाह का शुभ समय शाम 5 बजकर 29 मिनट से 7 बजकर 53 मिनट तक है.
तुलसी विवाह भोग ( Tulsi Vivah Bhog)
तुलसी विवाह में माता के भोग के लिए पंचामृत का भोग जरूर लगाएं पंचामृत बनाने के लिए आपको चाहिए दूध, दही, शहद और ड्राई फ्रूट्स. इन सभी चीजों को मिलाकर पंचामृत बनाया जाता है.
NDTV India – Latest
More Stories
“तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो चुका है” : रूस के साथ संघर्ष के बीच यूक्रेन के पूर्व सैन्य कमांडर
अब जनादेश की बारी… महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, उपचुनाव में कौन मारेगा बाजी? आज आएंगे नतीजे
स्कूल छात्रों और उद्योगों के बीच “मैच मेकर” बनें : वर्ल्ड बैंक की शिक्षा विशेषज्ञ शबनम सिन्हा