टीवी एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत हो गई. अमन जायसवाल यूपी के बलिया के रहने वाले थे और उन्होंने मॉडलिंग से अपने करियर का आगाज किया था.
मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में शुक्रवार को टीवी एक्टर अमन जायसवाल की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अमन की उम्र महज 23 साल थी. अभिनेता अमन जायसवाल ने टीवी शो धरतीपुत्र नंदिनी में मुख्य भूमिका निभाई थी. वह अपनी बाइक से एक ऑडिशन देने के लिए जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी.
हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बाला साहेब ठाकरे ट्रामा हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी.
बलिया के रहने वाले थे अमन
बता दें कि अमन जायसवाल यूपी के बलिया के रहने वाले थे. अमन ने मॉडलिंग से अपने करियर का आगाज किया था. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शो में सहायक एक्टर की भूमिका निभाई. हालांकि, साल 2023 में प्रसारित हुए टीवी शो ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ से उन्हें पहचान मिली.
टीवी इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों ने जताया दुख
फिलहाल मुंबई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. एक्टर की दुखद मौत ने उनके फैंस को भी हैरान कर दिया है. टीवी इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों ने उनके निधन पर दुख जताया है.
NDTV India – Latest
More Stories
Exclusive: क्या भारत के लिए संजीवनी साबित होगा ‘वन नेशन वन इलेक्शन’, अर्थशास्त्र के शिल्पकारों से समझिए
गाजा युद्धविराम समझौते पर मतदान के लिए बुलाई गई इजरायली कैबिनेट की बैठक
आठवें वेतन आयोग की मंजूरी के बाद गठन की कवायद तेज, सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में खुशी; जानें कब से मिलेंगे बढ़े वेतन