February 25, 2025
Uber और Ola के बाद Zepto पर लगा भेदभाव का आरोप, Iphone और Android पर अलग अलग कीमतों को लेकर छिड़ी बहस

Uber और Ola के बाद Zepto पर लगा भेदभाव का आरोप, iPhone और Android पर अलग अलग कीमतों को लेकर छिड़ी बहस​

सोशल मीडिया पर इन दिनों Zepto पर एक वायरल पोस्ट में ये आरोप लगाए गए हैं कि, उनके ऐप पर iPhone और Android यूजर्स को एक ही प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग कीमतें दिखाई जा रही हैं.

सोशल मीडिया पर इन दिनों Zepto पर एक वायरल पोस्ट में ये आरोप लगाए गए हैं कि, उनके ऐप पर iPhone और Android यूजर्स को एक ही प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग कीमतें दिखाई जा रही हैं.

Zepto Pricing Controversy: इंटरनेट पर इन दिनों एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे जानने के बाद आपके जहन में भी यह सवाल जरूर आएगा कि….क्या सच में एक ही ऐप दो अलग-अलग फोन पर अलग-अलग कीमतें द‍िखा सकता है? दरअसल, हाल ही में बेंगलुरु की एक महिला ने Zepto पर आरोप लगाया गया है कि उनके ऐप पर iPhone और Android यूजर्स को एक ही प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग कीमतें दिखाई जा रही हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर एक यूजर्स के बीच एक अलग ही बहस छिड़ गई है.

iPhone और Android पर अलग-अलग प्राइस (Zepto android iphone price)

आपको याद ही होगा कुछ समय पहले Uber और Ola पर भी ऐसे ही आरोप लगाए गए थे कि वे अलग-अलग स्मार्टफोन पर एक ही राइड के लिए अलग-अलग कीमत दिखाते थे. अब इसी कैटेगरी में Zepto का नाम भी जुड़ चुका है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है. बेंगलुरु की जिस महिला के वायरल वीडियो पोस्ट ने इन दिनों सोशल मीडिया पर सनसनी पैदा कर दी है, उनका नाम है पूजा छाबड़ा, जिन्होंने एक ही आइटम की कीमत का एंड्रॉयड और आईफोन दोनों से म‍िलान क‍िया और पाया क‍ि iPhone पर उसी चीज की कीमत काफी ज्‍यादा है, जबकि एंड्रॉयड पर वही चीज उससे कम कीमत पर मिल रही है.

यहां देखें पोस्ट

‘क्या Zepto कर रहा है भेदभाव’ (bengaluru woman price difference)

उदाहरण के लिए अगर 500 ग्राम अंगूर की कीमत एंड्रॉयड डिवाइस पर 65 रुपये थी, तो आईफोन पर वही अंगूर 146 रुपये में मिल रहे थे. पहले तो पूजा छाबड़ा ने इसे एक इत्तेफाक समझा, लेकिन उसके बाद उन्होंने शिमला मिर्च की कीमत देखी….जिसकी कीमत एंड्रॉयड में 37 रुपये थी, जबकि आईफोन में 69 रुपये कीमत थी. इसी तरह उन्होंने फूलगोभी और प्याज की कीमतों में भी अंतर पाया. अब उनकी इस वायरल पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए अपनी आपबीती साझा कर रहे हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन (pricing disparity)

वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘आप ऐसा क्यों कर रहे हैं @zeptonow??’पोस्ट देख चुके एक यूजर ने लिखा, आप iPhone चाहते थे, इसलिए आपको Apple की कीमत चुकानी होगी. दूसरे यूजर ने लिखा, जब आप iPhone खरीद सकते हैं, तो ब्रांड सोचते हैं कि आप प्रीमियम कीमतें चुकाने के लिए पर्याप्त अमीर हैं. तीसरे यूजर ने लिखा, लगता है कि iPhone यूजर के लिए सब कुछ महंगा है. स्टेटस की कीमत चुकानी पड़ती है. चौथे यूजर ने लिखा, मेरे पास एक Android फोन और एक iPhone है, इसी कारण से.

ये भी पढ़ें:-तस्वीर में छिपे चेहरे को 10 सेकंड में ढूंढने का है चैलेंज

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.