UCEED 2025 Result: यूसीईईडी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र आईआईटी और अन्य प्रतिभागी संस्थानों में बैचलर ऑफ डिजाइन (BDes) कोर्स में एडमिशन के लिए पात्र होंगे. स्टूडेंट यूसीईईडी स्कोरकार्ड 10 मार्च से डाउनलोड कर सकेंगे.
UCEED Result 2025 Declared: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Bombay) ने आज, 7 मार्च को अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेस एग्जाम फॉर डिजाइन (UCEED) परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना यूसीईईडी रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट uceed.iitb.ac.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. यूसीईईडी रिजल्ट 2025 की जांच के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंसियल जैसे- ईमेल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. करियर 360 की रिपोर्ट के अनुसार यूसीईईडी रिजल्ट 2025 रात 12 बजे से 1 बजे के बीच जारी किए गए हैं. UCEED 2025 Result: डायरेक्ट लिंक
ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक छात्र यूसीईईडी स्कोरकार्ड 10 मार्च से डाउनलोड कर सकेंगे. यूसीईईडी स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 11 जून है. यूसीईईडी 2025 स्कोरकार्ड एक साल के लिए वैलिड होगा. आईआईटी बांबे शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को उनके द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर रैंक आवंटित करेगा. रैंक पार्ट ए और पार्ट बी दोनों से उम्मीदवारों के स्कोर के आधार पर तैयार की जाएगी. स्टूडेंट यूसीईईडी 2025 रिजल्ट के माध्यम से अपनी प्रोविजनल कैटेगरी वाइज रैंक लिस्ट देख सकते हैं. यूसीईईडी रैंक लिस्ट में न्यूनतम अंक और समग्र न्यूनतम स्कोर शामिल होंगे.
यूसीईईडी 2025 परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवारों को यूसीईईडी काउंसलिंग 2025 में भाग लेना होगा. यूसीईईडी 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 14 मार्च से शुरू होंगे, जो 31 मार्च 2025 तक चलेंगे.
यूसीईईडी परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी 2025 को किया गया था. यूसीईईडी एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसका आयोजन हर साल आईआईटी बांबे द्वारा किया जाता है. इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को बैचलर इन डिजाइन ((BDes) प्रोग्राम में दाखिला मिलेगा.
यूसीईईडी 2025 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to Download UCEED 2025 Result
सबसे पहले स्टूडेंट आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर, UCEED 2025 result लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
परिणाम देखें और डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.
NDTV India – Latest
More Stories
अचानक आदमपुर एयरबेस क्यों पहुंचे PM मोदी? इन जोशीली तस्वीरों में पाक लिए मेसेज छिपा है
CBSE 12th Result 2025 LIVE: सीबीएसई 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी, जवाहर नवोदय विद्यालय सबसे आगे
CBSE 10th Results 2025 LIVE: सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट जारी, 93.66% स्टूडेंट हुए पास, ये रहा Direct Link