UCEED 2025: आईआईटी बॉम्बे ने यूसीईईडी 2025 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है. साल 2024 में किसी भी स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा पास करने वाले छात्र यूसीईईडी 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
UCEED 2025 Registration: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (IIT Bombay) ने आज यानी 1 अक्टूबर से यूसीईईडी 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार डिजाइन के लिए अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यूसीईईडी की आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाएं. यूसीईईडी 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 है. वहीं विलंब शुल्क के साथ यूसीईईडी 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 8 नवंबर 2024 है. अगले साल यूसीईईडी 2025 परीक्षा का आयोजन आईआईटी बॉम्बे द्वारा किया जा रहा है.
UGC NET Result 2024: एनटीए यूजीसी नेट स्कोरकार्ड फाइनल आंसर-की के साथ करेगा जारी, लेटेस्ट अपडेट
UCEED 2025: जरूरी योग्यता
यूसीईईडी 2025 में केवल वे छात्र भाग ले सकते हैं जो वर्ष 2024 में सभी विषयों में कक्षा 12वीं (या समकक्ष) उत्तीर्ण कर चुके हैं या वर्ष 2025 में किसी भी स्ट्रीम यानी साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज में पहली बार उपस्थित हो रहे हैं. जो लोग 2023 या उससे पहले कक्षा 12वीं में पहली बार उपस्थित हुए हैं, वे यूसीईईडी 2025 में शामिल होने के पात्र नहीं हैं.
UCEED 2025: आवेदन शुल्क
यूसीईईडी 2025 पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के लिए स्टूडेंट को 4000 रुपये का पंजीकरण शुल्क देना होगा. वहीं महिला उम्मीदवारों और एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 2000 रुपये है.
UCEED 2025: एग्जाम डेट
यूसीईईडी 2025 परीक्षा का आयोजन अगले साल किया जाना है. इस बार आईआईटी बॉम्बे द्वारा इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यूसीईईडी 2025 परीक्षा 19 जनवरी को आयोजित की जाएगी. परीक्षा एक शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. हालांकि उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के प्रिंटआउट और एक वैध, मूल फोटो पहचान प्रमाण के साथ रविवार, 19 जनवरी, 2025 को सुबह 7:00 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा.
UCEED 2025: एडमिट कार्ड
यूसीईईडी 2025 एडमिट कार्ड 3 जनवरी से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे. वहीं यूसीईईडी एडमिट कार्ड 2025 में विसंगतियों को सुधारने की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2024 है. वहीं यूसीईईडी 2025 रिजल्ट की घोषणा 7 मार्च को की जाएगी.
क्या है यूसीईईडी (What is UCEED 2024)
यूसीईईडी का आयोजन आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी रुड़की और ट्रिपल आईटीडीएम जबलपुर में बैचलर ऑफ डिज़ाइन (BDes) प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए किया जाता है. हालांकि कई अन्य संस्थान भी अपने बैचलर इन डिजाइन प्रोग्रामों में एडमिशन के लिए यूसीईईडी स्कोर कार्ड को मान्यता देते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
महाकुंभ में टीम योगी : मीटिंग के बाद गंगा में आस्था की डुबकी; फिर किया भोजन; देखें VIDEO
इस ड्रेस के आगे फैल है उर्फी जावेद के सारे डिजाइन, वायरल तस्वीरें देख लोग हो रहे शॉक्ड
अंधेरे से डरता है आपका बच्चा? अकेले रहने से घबराता है, तो इन 5 आसान तरीकों से करें बच्चे के डर को दूर