February 24, 2025
Ugc Net दिसंबर 2024 परीक्षा के नतीजे घोषित, Jre और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 5158 वहीं केवल Phd एडमिशन के लिए एक लाख से अधिक उम्मीदवार पास, Direct Link

UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा के नतीजे घोषित, JRE और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 5158 वहीं केवल PhD एडमिशन के लिए एक लाख से अधिक उम्मीदवार पास, Direct Link​

UGC NET 2025 Result: लाखों उम्मीदवारों के इंतजार को खत्म करते हुए एनटीए ने दिसंबर सत्र के यूजीसी नेट 2024 रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार 5158 उम्मीदवार जेआरफ (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी एडमिशनके लिए 48, 161 और केवल पीएचडी एडमिशन के लिए 1, 14, 445 उम्मीदवार सफल हुए हैं.

UGC NET 2025 Result: लाखों उम्मीदवारों के इंतजार को खत्म करते हुए एनटीए ने दिसंबर सत्र के यूजीसी नेट 2024 रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार 5158 उम्मीदवार जेआरफ (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी एडमिशनके लिए 48, 161 और केवल पीएचडी एडमिशन के लिए 1, 14, 445 उम्मीदवार सफल हुए हैं.

UGC NET December 2024 Result Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने दिसंबर सत्र की नेट परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना यूजीसी नेट 2024 रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं. इस सत्र में 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, जिसमें 5158 उम्मीदवार जेआरफ (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के लिए, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी एडमिशन (PhD Admission) के लिए 48, 161 और केवल पीएचडी एडमिशन के लिए 1, 14, 445 उम्मीदवार सफल हुए हैं. हालांकि इस बार यूजीसी नेट के लिए पंजीकरण कराने वाले उम्मीदवारों की संख्या 8 लाख से पार थी.यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा 3 जनवरी से 27 जनवरी के बीच किया गया है. यह परीक्षा सीबीटी मोड में 85 विषयों के लिए हुई थी.

एनटीए द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर सत्र की नेट परीक्षा के लिए 8 लाख 49 हजार 166 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था. इसमें 4,77,397 महिलाएं, 371,718 पुरुष और 51 थर्ड जेंडर वर्ग के उम्मीदवार शामिल थें.

यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा देश भर के 266 शहरों के 558 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा नौ दिनों तक चली थी. परीक्षा का आयोजन 3, 6, 7,8, 9, 10, 16, 21 और 27 जनवरी को किया गया था.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.