UGC NET 2024 Result: एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम गुरुवार की देर रात घोषित कर दिया गया है. जून सत्र की नेट परीक्षा में जेआरएफ के लिए 4, 970 और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 56, 694 उम्मीदवार सफल हुए हैं.
UGC NET 2024 Result Declared: देश के 9 लाख से अधिक उम्मीदवारों के यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 (UGC NET 2024 Result) का इंतजार खत्म हो गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने गुरुवार, 17 अक्टूबर की देर रात यूजीसी नेट 2024 रिजल्ट घोषित कर दिया है. जेआरएफ के लिए 4, 970 और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 56, 694 उम्मीदवारों ने नेट परीक्षा पास की है. वहीं पीएचडी के लिए 1,12,070 उम्मीदवार क्वालिफाइड हुए हैं. जून सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा 2024 दे चुके उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट से अपने नेट 2024 रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 की जांच के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ या पासवर्ड का प्रयोग करना होगा.UGC NET 2024 Result Declared: डायरेक्ट लिंक
एनटीए ने नेट के सभी 83 विषयों के लिए यह रिजल्ट जारी किया है. यूजीसी नेट जेआरएफ और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कटऑफ अलग-अलग गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट 2024 जून सत्र की परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें यूजीसी नेट 2024 सर्टिफिकेट मिलेगा. जेआरएफ स्कोर (JRF) पाने वाले उम्मीदवारों को जेआरफ मिलेगा, वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर स्कोर हासिल करने वाले उम्मीदवार देश में कहीं भी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. एनटीए ने बीते शनिवार को यूजीसी नेट 2024 फाइनल आंसर-की जारी किया था. आमतौर पर यूजीसी नेट फाइनल आंसर-की और रिजल्ट एक साथ जारी होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
CTET December 2024 परीक्षा की तारीख फिर बदली, CBSE ने जारी किया नोटिस, रीवाइज्ड डेट देखें
भारतीय विश्वविद्यालयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor), जूनियर रिसर्च फेलोशिप (Junior Research Fellowship) या दोनों की पात्रता के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की ओर से दिसंबर 2018 से एनटीए द्वारा राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) आयोजित की जाती है. इस साल यह परीक्षा दो बार आयोजित की गई है. एक बार जून में और दूसरी बार अगस्त में. हालांकि पेपर लीक विवादों के चलते यूजीसी नेट 2024 रिजल्ट आयोजित करने के लिए बाद कैंसिल कर दी गई थी. इसके बाद यूजीसी नेट की पुन: परीक्षा का आयोजन 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक किया गया था, जिसमें 9 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था.
यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें ( How to download the UGC NET Result 2024)
सबसे पहले उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर पब्लिक नोटिस के तहत UGC – NET June 2024 Result लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद उम्मीदवरा लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करें
ऐसा करने पर उम्मीदवार यूजीसी नेट स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अब नेट रिजल्ट 2024 डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकालें.
NDTV India – Latest
More Stories
ये 29 ट्रेन हो गईं हैं कैंसिल, जानिए रेलवे ने क्या दी है जानकारी
अमेरिका में फिर गोलीबारी, नैशविले में छात्रा की हत्या, छात्र ने खुद को भी मारी गोली
पुलिस ने खोज निकाला सैफ पर हमले में इस्तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा, अब तक के बड़े अपडेट