UP उपचुनाव : गाजियाबाद में सबसे कम 33.3 तो कुंदरकी में सबसे ज्यादा 50.03%, जानिए कहां कितनी वोटिंग​

 UP By elections News: यूपी उपचुनाव में सीधी टक्कर बीजेपी और सपा के बीच है, यही वजह है कि यूपी उपचुनाव को अगले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है.

उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर बुधवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू है. यूपी में 9 सीटों पर 3 बजे तक 41.92  प्रतिशत वोटिंग हुई है. गाजियाबाद में सबसे कम मतदान हुआ है. यहां 5 बजे तक 33 प्रतिशत मतदान हुआ है. राज्य में 1 बजे तक 31.21 प्रतिशत वोटिंग हुई थी और 9 बजे तक 9.67 प्रतिशत मतदान हुआ था. यूपी उपचुनाव में सीधी टक्कर बीजेपी और सपा के बीच है, यही वजह है कि यूपी उपचुनाव को अगले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में दोनों ही पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. यूपी उपचुनाव जहां बीजेपी के लिए साख की लड़ाई बना है, खासकर तब जब लोकसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी. वहीं अखिलेश की पार्टी सपा के लिए ये चुनाव नाक की लड़ाई है, ऐसे में सपा को यूपी चुनाव से काफी उम्मीदें है. 

यूपी में किस सीट पर कितना मतदान (3 बजे तक के डेटा)

सीटमतदान प्रतिशतकटेहरी56.7करहल53.9मीरापुर57.00गाजियाबाद33.3मझवां50.4खैर46.4फूलपुर43.4कुंदरकी57.3सीसामाऊ49.00

चुनाव आयोग से सपा ने की शिकायत

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा, “ईमानदारी से भाजपा एक भी सीट नहीं जीत सकती. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. बंटवारे की नीतियों के चलते सभी लोग दुखी हैं. अशांति में नुकसान सभी का होता है. रुझान समाजवादी पार्टी के पक्ष में है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव आयोग से शिकायत की. सपा ने चुनाव आयोग से अपील की और कहा कि निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हों. कानपुर की सीसामऊ विधानसभा के वॉर्ड 71 में हमीम कॉलेज पर पुलिस द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हों.

यूपी में किन सीटों पर डाले जा रहे वोट

प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मीरापुर, कुन्दरकी, गाजियाबाद, खैर (अजा.), करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी और मझवां सीट पर मतदान जारी है. नौ सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला होगा. मतदान के लिए चुनाव आयोग ने व्यापक तैयारियां की हैं। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.  इन उपचुनावों के साथ महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों में भी मतदान किया जा रहा है. झारखंड में दूसरे चरण और महाराष्ट्र में एक ही चरण में आज मतदान सम्पन्न होना है. उपचुनाव और चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

 NDTV India – Latest