मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर चल रही वोटिंग के बीच सपा प्रत्याशी ने पुलिस और प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए. उनकी काफी देर तक बहस भी हुई.
उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (UP By Election 2024) के लिए वोटिंग चल रही है. मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है. इस बीच कुंदरकी सीट से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी की पुलिस से बहस हो गई. पुलिस के साथ उनकी काफी देर तक बहस होती रही.
ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 38 सीटों पर वोटिंग जारी, चार राज्यों की 15 सीटों पर भी हो रहा उपचुनाव
सपा प्रत्याशी का पुलिस पर बड़ा आरोप
मुरादाबाद की कुंदरकी सीट से सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने प्रशासन पर गांव के अंदर चेक पोस्ट बनाने और आधार कार्ड चेक करने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि 275 बूथों पर सपा के पोलिंग एजेंट नहीं बनाने दिए गए.इतना ही नहीं सपा उम्मीदवार ने तो पुलिस पर ही वोट डालने का आरोप लगा दिया. उनका कहना है कि बीजेपी प्रत्याशी की पर्ची से वोट डाले जा रहे हैं.
कोई न बटे, न घटे, तभी परिणाम निकलेगा
यूपी उपचुनाव को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर वोटर्स में उत्साह होने की बात कही. अखिलेश यादव ने कहा कि वोट की प्रक्रिया को लेकर जो कोशिश दिन-रात की जा रही है, उससे ये साफ हो गया है कि अब तो मतदाता दुगुने उत्साह से वोट डालेंगे. परिणाम तभी निकलते हैं जब एक भी न तो बंटता है, न घटता है. उन्होंने कहा कि राज्य के जागरूक और साहसी मतदाता अपने वोट करने के उस अधिकार के लिए शत-प्रतिशत घर से निकल रहे हैं, जो हर अधिकार का आधार है.
वोट की प्रक्रिया को लेकर जो प्रयास ‘रात-दिन’ किया जा रहा है, उससे ये स्पष्ट हो गया है कि अब तो मतदाता दुगुने उत्साह से वोट डालनें जाएंगे।
परिणाम तभी निकलते हैं जब एक भी वोट न तो बँटता है, न घटता है। उप्र के जागरूक और साहसी मतदाता अपने वोट करने के उस अधिकार के लिए शत-प्रतिशत घर… pic.twitter.com/muqlzJ7Zsu
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 20, 2024
गड़बड़ करने वाले ध्यान रखें…
अखिलेश यादव ने निर्वाचन आयोग और प्रशासन से निष्पक्ष और निष्कंटक चुनाव संपन्न करवाने की आशा व्यक्त की. उन्होंने कहा कि चुनाव में गड़बड़ करने वाले ध्यान रखें कि वोटर्स सभी सबूत इकट्ठा करके, वैधानिक कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं. जनता की चेतना ही चेतावनी है.
UP की 9 सीटों पर उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधान सभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पोस्ट कर सभी से वोट डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि
25 करोड़ प्रदेशवासियों के जीवन में व्यापक और सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर वोट करें.
NDTV India – Latest
More Stories
गरीबी कुछ भी कराती है… दिल्ली में नाले के बीच लीक हो रही पाइपलाइन के नीचे नहा रहा था शख्स, तस्वीर ने लोगों को झकझोर दिया
आधी रात का समय, घर में अकेली, ब्लड प्रेशर की गोली, और वो घुटन- जीनत अमान ने सुनाया उस खौफनाक रात का किस्सा
UGC की लिस्ट से हटाया गया झारखंड की इस यूनिवर्सिटी का नाम