UP : हर हर गंगे का उद्घोष… जेल में महाकुंभ के जल से 100 से ज्यादा मुस्लिम कैदियों ने किया स्नान​

 जेल अधीक्षक ने कहा कि शासन की मंशा के मुताबिक महाकुंभ से जल मंगवाकर सभी कैदियों को स्नान करवाया गया. इस दौरान सभी कैदी काफी उत्साहित थे. (संदीप केशरवानी की रिपोर्ट)

उत्तर प्रदेश में फतेहपुर की जिला जेल में सांप्रदायिक सौहार्द की अनोखी मिसाल देखने को मिली. जेल में बंद 930 हिंदू और मुस्लिम कैदियों ने प्रयागराज महाकुंभ से मंगवाए गए जल से स्नान कर अपने गुनाहों की माफी मांगी. जेल में 131 मुस्लिम कैदी बंद हैं. सभी ने त्रिवेणी के पवित्र जल से स्नान किया. इस दौरान जेल का माहौल काफी आध्यात्मिक रहा. वहां हर हर महादेव के नारे खूब गूंजे. ढोल-नगाड़ों के बीच कैदियों को स्नान करवाया गया.

जेल अधीक्षक ने कहा कि शासन की मंशा के मुताबिक महाकुंभ से जल मंगवाकर सभी कैदियों को स्नान करवाया गया. इस दौरान सभी कैदी काफी उत्साहित थे. 

 कैदियों को त्रिवेणी के जल से स्नान कराने के लिए जेल में खास व्यवस्था की गई थी. प्रशासन ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से 50 लीटर पवित्र जल मंगवाया था. स्नान के आयोजन के दौरान जेल में महाकुंभ जैसा माहौल था. फिर हवन पूजन हुआ और सभी कैदियों को टीका लगाया गया. बता दें कि महाकुंभ के जल से स्नान करवाने के लिए जेल में कैदियों की लाइन लगवाई गई थी. ढोल नगाड़ों के बीच उनको पवित्र जल से स्नान कराया गया.

जेल अधिकारियों ने कहा कि इस पवित्र स्नान से कैदियों में आध्यात्मिक जागरूकता बढ़ेगी और सकारात्मक सोच का संचार होगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम से कैदियों में नैतिकता और सुधार की भावना को बल मिलेगा.

 NDTV India – Latest