UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने रिजल्ट जारी करने से पहले स्टूडेंट्स के लिए नोटिस जारी किया है.
UP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं, 12वीं क्लासेस की परीक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए फाइनल करेक्शन के लिए विंडो खोली है. जो बच्चे आवेदन में किसी तरह की गलती को सुधारना चाहते हैं वे रिजल्ट से पहले सुधार लें. यूपी बोर्ड ने 7 अप्रैल से 9 अप्रैल, 2025 (शाम 6 बजे तक) तक का समय दिया है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर छात्रों के शैक्षणिक और पर्सनल डिटेल्स में सुधार कर सकते हैं. यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 के परिणाम 2025 आधिकारिक रूप से घोषित होने से पहले सुधार करने का यह आखिरी मौका है.
क्यों खोला गया करेक्शन विंडो
दरअसल, कई बार रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपने नाम की स्पेलिंग और अन्य कई चीजों को सुधारने के लिए बाद में आवेदन करते हैं. जिससे उन्हें एक तो लंबा समय लगता है. इसलिए बाद में स्टूडेंट्स को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो इसलिए पहले ही इसे सुधारा जा रहा है.
#upboardpryj #BoardExams2025 pic.twitter.com/CP6MSsR2ol
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 6, 2025
UP Board Result 2025: ऐसे करें सुधार
- आधिकारिक UPMSP वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
- स्कूल के क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें और सुधार प्रारूप और मैनुअल डाउनलोड करें.
- पोर्टल द्वारा निर्देशित सुधार की जरूरी डिटेल्स भरें.
- सही किए गए डिटेल्स को वेरिफाई करें और जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) से अप्रूवल प्राप्त करें.
- समय सीमा से पहले पोर्टल पर सभी सहायक डॉक्यूमेंट के साथ पूरा सुधार फॉर्म अपलोड करें.
इन गलतियों का कर सकते हैं सुधार
विषय या क्लास की गलतिया.
छात्र के नाम में स्पेलिंग में गलतियां
माता/पिता के नाम में या स्पेलिंग में गलतियां
जन्म तिथि
लिंग
कास्ट या कैटगरी
फोटो भी बदल सकते हैं
ये भी पढ़ें–Goa Academic Session 2025: गोवा में नया शैक्षणिक सत्र पहली बार जून के बजाय अप्रैल में होगा शुरू
NDTV India – Latest
More Stories
अपहरण किया… नशीला पदार्थ पिलाया… वाराणसी में 19 साल की युवती से 23 लोगों ने किया गैंगरेप
कुणाल कामरा ने ‘बुकमायशो’ से उन्हें मंच से ना हटाने, शो के दर्शकों की संपर्क जानकारी साझा करने को कहा
अमेरिकी शेयर बाजार में फिर गिरावट, ट्रंप करने लगे हैं टैरिफ वॉर रोकने पर विचार, पर चीन चिढ़ जाएगा