UP Police Constable Exam 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 को इतिहास की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा कहा जा रहा है, क्योंकि 60 हजार से ज्यादा पदों के लिए लगभग 48 लाख उम्मीदवारों ने पांच दिनों तक परीक्षा दी है. इसका रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है.
UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दे चुके लाखों उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है. उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशनल बोर्ड (UPPBPB) जल्द ही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 परिणामों की घोषणा करेगा. तब यूपी पुलिस की इस भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in से रिजल्ट की जांच कर सकेंगे. हालांकि बोर्ड ने रिजल्ट की तारीख और समय को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं की है. यूपी पुलिस कांस्टेबल फाइनल आंसर-की लिखित परीक्षा परिणामों के साथ जारी होगा. उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे कि रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग कर यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 को चेक कर सकेंगे.
UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी 232 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें
लिखित परीक्षा के पास होगा फिजिकल टेस्ट
यूपी पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 2024 पास करने वाले उम्मीदवारों को भर्ती के अगले चरण में भाग लेना होगा. चयन प्रक्रिया का अगला चरण फिजिकल टेस्ट होगा, जिसमें फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) के साथ डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं.
48 लाख उम्मीदवारों ने दी परीक्षा
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन कांस्टेबल के 60 हजार से अधिक पदों के लिए हुआ है. आंकड़ों की बात करें तो लिखित परीक्षा में 48 लाख उम्मीदवारों ने उपस्थिति दर्ज कराई है, जिसमें फर्स्ट फेज में 28.91 लाख और सेकेंड फेज में 19.26 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया है.
इतिहास की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को इतिहास की सबसे बड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा कहा जा रहा है. पुलिस कांस्टेबल के 60 हजार से अधिक पदों के लिए यह परीक्षा पांच दिनों तक चली थी. यह परीक्षा दो फेज में हुई थी. फर्स्ट फेज की परीक्षा 23, 24 और 25 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी, वहीं सेकेंड फेज की परीक्षा 30 और 31 अगस्त 2024 को हुई थी. परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के 67 जिलों के 1174 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. सितंबर में इसका आंसर-की जारी किया गया था, जिसपर 19 सितंबर तक आपत्तियां मांगी गई थी. इन आपत्तियों के समाधान के आधार पर यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 और फाइनल आंसर-की जारी किया जाएगा.
NDTV India – Latest
More Stories
महाराष्ट्र में महायुति को कैसे मिली जबरदस्त जीत? शरद पवार ने बताए यह कारण
UP : कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरी महिला, रेलवे पुलिसकर्मी ने इस तरह बचाया
कुंदरकी में BJP ने असंभव को बनाया संभव, मुसलमानों का भी मिला वोट, जानिए क्या बोले खफा अखिलेश