UPSC IES/ISS 2025 परीक्षा के लिए रीजेक्टेड उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, कई नाम शामिल, खारिज का दिया ये कारण ​

 UPSC IES/ISS 2025: यूपीएससी ने आईईएस/ आईएसएस परीक्षा 2025 के लिए रीजेक्टेड उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पांच उम्मीदवारों के नाम शामिल है. उम्मीदवारों के नाम और पंजीकरण आईडी नोटिस में दी गई है. 

UPSC IES/ISS 2025 Rejected Candidates’ List: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा/भारतीय सांख्यिकी सेवा (IES/ISS) परीक्षा 2025 के लिए रीजेक्टेड उम्मीदवारों की लिस्ट (rejected candidates List) जारी कर दी है. आयोग ने इस संबंध में एक अहम नोटिस अपनी वेबसाइट पर जारी की है. नोटिस में बताया कि शुल्क का भुगतान नहीं करने के कारण ये आवेदन खारिज किए गए हैं. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2025 के लिए 200 शुल्क के भुगतान के संबंध में बैंक अधिकारियों से पुष्टि नहीं मिली थी. आयोग ने आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2025 के लिए कुल मिलाकर, पांच उम्मीदवारों के आवेदन खारिज कर दिए हैं. नोटिस में प्रभावित उम्मीदवारों के नाम और पंजीकरण आईडी दी गई है. 

India Post GDS Recruitment 2025: डाक विभाग भर्ती के लिए एप्लिकेशन स्टेट्स लिंक एक्टिव, 21, 413 पदों पर भर्तियां, Direct Link Here

नोटिस में लिखा है, ‘रोजगार समाचार में प्रकाशित उपरोक्त परीक्षा के लिए आयोग के नोटिस में निहित प्रावधानों के मद्देनजर, संख्या 07/2025-IES/ISS दिनांक: 12.02.2025 और आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए गए, उपरोक्त उम्मीदवारों के आवेदन खारिज कर दिए गए हैं.’

नोटिस में यह भी कहा गया है कि यदि कोई उम्मीदवार अस्वीकृति के खिलाफ अपील करना चाहता है, तो वह आयोग को शुल्क भुगतान से संबंधित दस्तावेज को प्रस्तुत करके ऐसा कर सकता है. उम्मीदवार को यह अपील स्पीड पोस्ट या हाथ से भेजनी होगी. जानी चाहिए. यह अपील ईमेल अधिसूचना प्राप्त होने के 10 दिनों के भीतर यूपीएससी के कार्यालय तक पहुंचनी चाहिए. 

Bihar Police Bharti: बिहार पुलिस कांस्टेबल की 19838 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, इस लिंक से करें अप्लाई

उम्मीदवार ने शुल्क का भुगतान भारतीय स्टेट बैंक या नामित बैंकों में नकद में किया था या जमा किया था, तो उसे मूल बैंक पे-इन स्लिप को भेजना होगा. वहीं यदि शुल्क का भुगतान किसी अधिकृत बैंक से डेबिट/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया गया था, तो डेबिट/क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट या बैंक खाता स्टेटमेंट की एक प्रति भेजनी होगी. 

यहां भेजें अपील

श्री अजय जोशी,
अवर सचिव (ई.XIII),
संघ लोक सेवा आयोग,
आयोग सचिवालय भवन,
धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड,
नई दिल्ली-110069.

 NDTV India – Latest