January 19, 2025
Upsc Mains Result 2024 : यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2024 का परिणाम जारी, यहां करें चेक

UPSC Mains Result 2024 : यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2024 का परिणाम जारी, यहां करें चेक​

UPSC Mains Result 2024: UPSC ने सिविल सेवा मेन्स परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. आयोग ने उन उम्मीदवारों के रोल नंबर प्रकाशित किए हैं, जिन्होंने परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक अर्हता प्राप्त की है.

UPSC Mains Result 2024: UPSC ने सिविल सेवा मेन्स परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. आयोग ने उन उम्मीदवारों के रोल नंबर प्रकाशित किए हैं, जिन्होंने परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक अर्हता प्राप्त की है.

UPSC Mains Result 2024 : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा मेन्स परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. परीक्षा 20 सितंबर से शुरू होकर पांच दिनों तक आयोजित की गई थी. परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर सकते हैं.

आयोग ने उन उम्मीदवारों के रोल नंबर प्रकाशित किए हैं, जिन्होंने परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक अर्हता प्राप्त की है. इंटरव्‍यू कार्यक्रम शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को उचित समय पर सूचित किया जाएगा. साक्षात्कार धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली स्थित संघ लोक सेवा आयोग के कार्यालय में होंगे.

उम्मीदवार यहां अपना रोल नंबर देख सकते हैं

इंटरव्‍यू के चरण को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्‍मीदवारों को विस्तृत आवेदन पत्र- II (Detailed Application Form-II) भरना और जमा कराना होगा. योग्य उम्मीदवारों को सत्यापन फॉर्म भी ऑनलाइन भरना होगा और इसे डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग की वेबसाइट के माध्यम से जमा करना होगा. यह फॉर्म इंटरव्‍यू प्रक्रिया शुरू होने और उसके खत्‍म होने तक उपलब्‍ध रहेगा.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, “एक उम्मीदवार जो भारतीय प्रशासनिक सेवा या भारतीय पुलिस सेवा को चुनना चाहता है तो उसे ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र- II में विभिन्न जोन और कैडरों के लिए अपनी प्राथमिकताों के क्रम को बताना होगा. यह आईएएस या आईपीएस में नियुक्ति के लिए उन जोन और कैडरों का निर्धारण करेगा जो वे चाहते हैं. एक बार आवेदन जमा करने के बाद जोन और कैडर की वरीयता में कोई बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी.”

यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन पांच दिनों 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024 को किया गया था. दो शिफ्ट में आयोजित परीक्षा में पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी तो दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक थी.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.