Uttarakhand TET 2024: उत्तराखंड टीईटी 2024 परीक्षा का आयोजन आज किया जा रहा है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए यूटीईटी 2024 एडमिट कार्ड के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड के साथ कई अन्य डॉक्यूमेंट्स को लेकर जाना होगा. अगर किसी भी एक डॉक्यूमेंट्स की कमी हुई तो अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी.
Uttarakhand TET 2024: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UBSE) द्वारा आज यानी 24 अक्टूबर को उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET 2024) का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी, जिसमें सभी परीक्षार्थियों के लिए यूटीईटी एडमिट कार्ड 2024 को लेकर जाना जरूरी है. एडमिट कार्ड के साथ एक पासपोर्ट आकार की फोटो जो आवेदन पत्र में अपलोड की गई तस्वीर से मेल खाती हो को लेकर जाना जरूरी है. उम्मीदवारों के पास एक मूल फोटो पहचान पत्र भी होना चाहिए जिसमें पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, आधार कार्ड या राशन कार्ड होना चाहिए. पीडीब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए वैलिड पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट का होना जरूरी है. इनमें से किसी भी डॉक्यूमेंट्स के नहीं होने पर उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री में नहीं मिलेगी.
NIOS अक्टूबर सत्र 2024 कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, 29 नवंबर तक चलेगी परीक्षा
उत्तराखंड टीईटी 2024 परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे से वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी. उत्तराखंड टीईटी परीक्षा में दो पेपर होते हैं-पेपर 1 और पेपर 2. पेपर 1 की परीक्षा पहले शिफ्ट में जबकि पेपर 2 की परीक्षा दूसरे शिफ्ट में.
CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट, ऐसे करें डाउनलोड
उत्तराखंड टीईटी 2024 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए बोर्ड ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार यूटीईटी एडमिट कार्ड 2024 ऑफिशियल वेबसाइट ukutet.com से डाउनलोड कर सकते हैं. यूटीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा.
यूटीईटी एडिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें | How to Download UTET Admit Card 2024
सबसे पहले उम्मीदवार यूबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर जाएं.
होमपेज पर यूटीईटी एडमिट कार्ड नोटिफिकेशन पर जाएं.
यहां उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
ऐसा करने के साथ ही यूटीईटी एडमिट कार्ड 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अब यूटीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करें और इसे भविष्य के लिए सहेंजे.
NDTV India – Latest
More Stories
बेटा मुझे निकाल दिया था…भूल भुलैया के पार्ट 2 और 3 में नजर नहीं आने पर अक्षय कुमार का ये आया जवाब
क्या गर्भनिरोधक गोलियां खाने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? डॉक्टर से जानें क्या है सच
अब नितेश राणे, सैफ की फिटनेस पर ये कैसे सवाल? आखिर डॉक्टर क्या बता रहे