नई दिल्ली। चारधाम की यात्रा कराने के लिए 30 यात्रियों को लेकर निकली एक बस यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर डामटा के पास खाई में गिर (Uttarkashi Bus Accident) गई। इस भयानक एक्सीडेंट में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है। जबकि आधा दर्जन गंभीर रूप से घायल हैं। बस मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से तीर्थयात्रियों को लेकर निकली थी। पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस दुर्घटना पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुर्घटना के मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि, फौरी तौर पर यह दुर्घटना ड्राइवर को झपकी आने से हुई, बतायी जा रही है।
क्या है दुर्घटना की वजह?
बताया जा रहा है कि बस की दुर्घटना (Uttarkashi Bus Accident) की मूल वजह ड्राइवर को झपकी आना है। दरअसल, तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही यह बस बिना रूके अपनी तीसरी ट्रिप पूरी करने जा रही थी। ऐसे में प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि थकान की वजह से ड्राइवर को झपकी आई होगी और बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई होगी। बस को 15 मई से 15 नवम्बर तक के लिए ग्रीन कार्ड तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस यूके 04 पीए 1541, उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं मंडल की बस है। यह यातायात पर्यटन एवं विकास सहकारी संघ लिमिटेड कंपनी की ओर से हरिद्वार भेजी गई थी। इस बस को एआरटीओ ऋषिकेश कार्यालय की ओर से 15 मई से 15 नवम्बर तक के लिए ग्रीन कार्ड जारी किया है। रविवार की सुबह बस मध्य प्रदेश के तीर्थयात्रियों को लेकर हरिद्वार से ट्रिपकार्ड लेकर निकली थी। शाम को करीब 6.40 बजे यह बस डामटा चेकपोस्ट पर पहुंची थी।
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले हैं सभी यात्री
उत्तराखंड बस के दुर्घटनाग्रस्त (Uttarkashi Bus Accident) होने से कम से कम 24 लोगों की जान चली गई है। बस में ड्राइवर समेत 30 लोग सवार थे। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के पास चारधाम यात्रियों की बस खाई में गिर गई। तीर्थयात्री मध्य प्रदेश के पन्ना जिले से थे। तीर्थयात्री उत्तरकाशी के यमुनोत्री जा रहे थे कि यमुनोत्री एनएच पर डामटा और बर्नीगाड के पास एक्सीडेंट हुआ। छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बचाव कार्य जारी है। पीएम मोदी ने घटना पर दु:ख जताते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपये तो घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है।
तीर्थयात्रियों की लिस्ट जो बस में सवार थे…
- राजकुमार 38
- राजकंवर 58
- मेनका प्रसाद 56
- सरोज 54
- बद्रीप्रसाद 63
- कर्ण सिंह 62
- उदयसिंह 63
- हक्कीराजा 60
- चनरकली 61
- मोतीलाल 62
- बलदेव 77
- कुसुमबाई 77
- अनिल कुमारी 50
- कर्णबिहारी 69
- प्रभा 63
- शकुंतला 60
- पार्वती 62
- शिलाबाई 61
- विश्वकांत 39
- चंद्रकला 57
- कनछेदीलाल 62
- राजाबाई 59
- धनीराम 72
- कामबाई 57
- वृंदावन 61
- कमला 59
- रामसखी 63
- गीताबाई 55
परिवहन विभाग ने किया मुआवजा का ऐलान
उत्तराखंड बस हादसा (Uttarkashi Bus Accident) में मारे गए लोगों के मुआवजे का ऐलान परिवहन विभाग ने भी किया है। उत्तराखंड राज्य परिवहन विभाग ने मृतकों के परिवार को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। जबकि गंभीर रूप से घायलों को चालीस हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
More Stories
राजधनवार में बाबूलाल मरांडी की प्रतिष्ठा दांव पर, इंडिया गठबंधन में टूट का क्या मिलेगा लाभ?
क्या राजनीति में जाएंगे पूर्व CJI चंद्रचूड? NDTV से बताई दिल की बात, जानिए क्या कहा
Myntra Sale: Puma, Crocs, और Marks & Spencer जैसे टॉप ब्रांडों के प्रीमियम फुटवियर पर 66% तक की छूट