Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Review in Hindi: विक्की विद्या का वो वाला वीडियो मूवी रिलीज हो गई है. जानें कैसी है तृप्ति डिमरी और राजकुमार राव की फिल्म.
राजकुमार राव स्त्री 2 की कामयाबी के घोड़े पर सरपट दौड़ रहे थे. फिजाओं में कामयाबी की महक घुली थी. सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिंग के कसीदे पढ़े जा रहे थे. स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान, सलमान खान, सनी देओल और रणबीर कपूर जैसे सितारों की फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ रही थी. लेकिन राजकुमार राव की इस कामयाबी के तूफानी घोड़े के आगे विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के रूप में ऐसी खाई आई, जिसे लांघ पाना मुश्किल नजर आता है. कपिल शर्मा शो से बतौर राइटर जुड़े रहे राज शांडिल्य ने इन सितारों को लेकर दशहरा पर ऐसा धमाका किया जिसकी आवाज कतई सुनाई नहीं देने वाली है.
एक विक्की दो फिल्में
एक विक्की स्त्री 2 में भी था और एक विक्की, विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में भी है. लेकिन इन्हें खेलने के लिए जो मैदान दिया गया है, उनमें जमीन आसमान का अंतर है. स्त्री 2 में जहां कहानी थी, कैमियो थे और आगे के लिए कुछ था. वहीं राज शांडिल्य ने विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में सिर्फ हंसाने के लिए वनलाइनर दिए. कहानी के नाम पर एक शानदार प्लॉट था, जिसे वह परदे पर उतारने में चूक गए.
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की कहानी
फिल्म की कहानी यही है कि राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की शादी होती है और वो अरमानों को पंख लगाते हुए, अपनी जिंदगी के सबसे अहम पल को कैमरे में कैद कर लेते हैं. उसकी सीडी बना लेते हैं. और फिर सीडी चोरी हो जाती है. जिसके बाद सीडी को ढूंढने की जुगत शुरू होती है. जिसमें कई कैरेक्टर आते हैं और जाते हैं. लेकिन नहीं आती है तो सॉलिड कहानी और कुछ ऐसा, जिसे देखने का दिल करे.
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का डायरेक्शन
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में राज शांडिल्य सीन पर सीन जोड़ते चलते हैं. वनलाइनर से हंसाने की कोशिश करते हैं. लेकिन कुछ सीन्स के बाद सब नाकाम होता जाता है. कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा, भानुमति ने कुनबा जोड़ा के अपने कॉन्सेप्ट पर ही फोकस करते हैं. इस तरह विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म कई फिल्मों की झलक पेश करती है. लेकिन इसकी जमा पूंजी कुछ भी नहीं निकलती है.
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो वर्डिक्ट
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में तृप्ति डिमरी की एक्टिंग एवरेज है. राजकुमार राव ठीक ठाक हैं. मल्लिका शेरावत और विजय राज दिल जीतने में कामयाब रहे हैं. विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म एक अच्छा कॉन्सेप्ट होने के बावजूद निराश करती है. राज शांडिल्य के इस फिल्म के सीक्वल के इरादे पर हमारी सलाह यही है कि…और नहीं बस और नहीं…
रेटिंग: 1.5/5 स्टार
डायरेक्टर: राज शांडिल्य
कलाकार: राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी, मल्लिका शेरावत और विजय राज
NDTV India – Latest
More Stories
कम्प्यूटर से भी तेज चलेगा बच्चे का दिमाग, बस बच्चे को आज से ही खिलाना शुरू करें ये 5 चीजें
Myntra से 70% तक की छूट पर खरीदें शानदार डिनर सेट, ये वॉलेट-फ्रेंडली डील्स न करें मिस
उत्तर प्रदेश में गंगा और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का होगा विस्तार, अब इन जिलों में भी जाएगा एक्सप्रेसवे