January 23, 2025
Video: अनंत सिंह मोकामा में फायरिंग के बाद क्या बोले और ये सोनू मोनू कौन हैं, जानिए सारी कहानी

VIDEO: अनंत सिंह मोकामा में फायरिंग के बाद क्या बोले और ये सोनू-मोनू कौन हैं, जानिए सारी कहानी​

Anant Singh vs Sonu Monu Gang: अनंत सिंह पर गोली चलाने वाले गिरोह का नाम सोनू-मोनू बताया जा रहा है. जानिए कैसे हुई ये घटना और कौन हैं यो सोनू-मोनू...

Anant Singh vs Sonu Monu Gang: अनंत सिंह पर गोली चलाने वाले गिरोह का नाम सोनू-मोनू बताया जा रहा है. जानिए कैसे हुई ये घटना और कौन हैं यो सोनू-मोनू…

सरकार किसी की भी हो, मोकामा अनंत सिंह का रहा है. वहां किसी पार्टी का सिंबल काम नहीं आता. काम आता है तो अनंत सिंह का नाम. छोटे सरकार ने नाम से मशहूर अनंत सिंह पर कोई मोकामा में गोली चला दे तो इसे हलके में तो नहीं लिया जा सकता. बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी मोकामा से विधायक हैं और वह विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यू) में शामिल हो गई हैं. अनंत सिंह से दुश्मनी करने से तो बिहार के बड़े-बड़े बाहुबली कतराते हैं तो फिर ये सोनू-मोनू कौन हैं? आखिर क्यों उन्होंने अनंत सिंह पर हमला किया? बिहार में ऐसे कई सवाल लोगों के मन में घूम रहे हैं.

Anant Singh vs Sonu Monu Gang

दरअसल, पटना जिले के मोकामा इलाके में बुधवार को हुई गोलीबारी में पूर्व विधायक अनंत सिंह बाल-बाल बच गए. पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने बताया कि गोलीबारी में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. एसएसपी ने कहा कि पटना जिले के बाहरी इलाके बाढ़ के नौरंगा गांव में दो समूहों के बीच 12 से 15 गोलियां चलीं. मामले की जांच की जा रही है.

अनंत सिंह पर फायरिंग का VIDEO

Patna: मोकामा में पूर्व विधायक अनंत सिंह के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग का लाइव वीडियो. पूरे गांव में मच गया था कोहराम. #AnantSingh #Bihar #BiharCrime #BiharNews pic.twitter.com/bWAO7Kwrzi

— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) January 22, 2025

अनंत सिंह क्या बोले

मोकामा के पूर्व विधायक और सोनू मोनू के बीच मुठभेड़ के बाद, अनंत सिंह की जुबानी सुनिए हकीकत…#AnantSingh #MokamaNews #BiharPolice #BiharNews @anantsinghmla @neelamdevii @NeelamDeviBihar pic.twitter.com/mWPYXk5ahC

— News4Nation (@news4nations) January 22, 2025

घटना के बारे में अनंत सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि नौरंगा गांव के कुछ लोग उनके पास आए और आरोप लगाया कि सोनू-मोनू ने उन्हें उनके घरों से बाहर निकाल कर घरों पर ताला लगा दिया है. इसके बाद शाम को वो नौरंगा गांव गए और अपने समर्थकों से ताले खुलवा दिया. इसके बाद उन्होंने समर्थकों से कहा कि सोनू-मोनू को भी इस बारे में बता देते हैं कि ताला खुल गया है और आगे से ऐसा न करें. अनंत सिंह ने सोनू-मोनू के घर के बाहर ही गाड़ी रुकवा दी और अपने दो समर्थकों को सोनू-मोनू को बुलाकर लाने को कहा, मगर जैसे ही उनके समर्थक सोनू-मोनू के पास पहुंचे उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी. अपने समर्थकों को बचाने के लिए उनके और लोग गए और फायरिंग की. इसमें उनके एक समर्थक के गर्दन में गोली फंस गई है और उसका इलाज चल रहा है.

ये सोनू-मोनू कौन हैं

सोनू मोनू सगे भाई हैं और मोकामा के ही जलालपुर गांव के निवासी हैं. सोनू-मोनू ने साल 2009 में अपराध की दुनिया में कदम रखा. ये दोनों ट्रेन में लूटपाट करने लगे. इसके साथ ही सोनू-मोनू का गांव में ही दरबार लगने लगा. सोनू-मोनू के दरबार में सरकारी अधिकारियों से परेशान लोग सुबह से कतार में खड़े रहते हैं. दोनों भाइयों का मोकामा प्रखंड और अंचल कार्यालय के अधिकारियों व कर्मियों पर ऐसा खौफ है कि फोन पर आवाज सुनते ही समस्या का समाधान हो जाता है. हालांकि, अपराध भी लगातार करते रहे. बताया जाता है कि इन पर एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. इनका ईंट भट्ठा भी है. ये भी बताया जाता है कि इनका मुख्तार अंसारी गिरोह से संबंध था. ये भी दावा किया जा रहा है कि ये अनंत सिंह की सरपरस्ती में ही शुरूआती दिनों में गुनाह करते रहे, लेकिन उनके जेल जाने के बाद अपना प्रभाव बढ़ाने लगे. हालांकि, सोनू-मोनू अभी भी अनंत सिंह के मुकाबले कहीं खड़े नहीं होते. उनके गैंग में अभी भी बहुत कम लोग हैं. अब देखना ये है कि अनंत सिंह की सोनू-मोनू से अदावत क्या गुल खिलाती है…

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.