छपरा के भुइली गांव के पास हाथी ने उत्पात मचाया है. बताया जाता है कि भीड़ के हल्ला मचाने पर हाथी भड़क गया.
बिहार के छपरा में दशहरा के जुलूस में एक हाथी बेकाबू हो गया. भड़के हाथी ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया. उसने सड़क पर खड़ी कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. महावत को कंट्रोल करने की कोशिश करता रहा. लेकिन वह विफल रहा है. वीडियो में हाथी के पीठ पर 3 लोग बैठे नजर आ रहे हैं.
दरअसल, जुलूस में शामिल हाथी एकाएक बिगड़ गया और अपना तांडव मचाना शुरू कर दिया, उसने सड़क पर खड़ी कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सड़क किनारे खड़ी एक कार को उठाकर पटक दिया. बेकाबू हाथ ने पोल को भी नुकसान पहुंचाया है. साथ ही 2 कार और 3 बाइक को पटक कर तोड़ दिया.
जब बेकाबू हो गाया हाथी
बिहार : छपरा के एकमा में जुलूस के दौरान बिगड़ा हाथी, कई वाहनों को किया क्षतिग्रस्त; अफरा-तफरी का माहौल#Chapra | #Bihar pic.twitter.com/WTzmYGYykz
— NDTV India (@ndtvindia) October 12, 2024
जानकारी के अनुसार छपरा के भुइली गांव के पास हाथी ने उत्पात मचाया है. बताया जाता है कि भीड़ के हल्ला मचाने पर हाथी भड़क गया. बाद में महावत ने हाथी को भीड़भाड़ वाले इलाके से बाहर ले गया. हाथी को पेड़ से बांधकर शांत किया गया. जानकारी मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
NDTV India – Latest
More Stories
एलन मस्क की टेस्ला के CyberTruck का अल्ट्रा प्रो-लाइट वर्जन हुआ वायरल, पाकिस्तानियों के इस हुनर को देख लोगों ने जमकर काटी मौज
चाय के शौकीन एक बार जरूर देख लें ये VIDEO, सफर के दौरान चाय पीने से कर लेंगे तौबा
पार्किंग में पहले फ्लोर की दीवार तोड़ते हुए धड़ाम से नीचे गिरी कार, ड्राइवर की इस एक गलती की वजह से हुआ भयानक हादसा