Viral Video Of Womens Fight: यूपी के बागपत में महिलाओं ने ऐसी मारपीट की है कि सोशल मीडया पर ट्रेंड कर रही हैं. पढ़िए विपिन सोलंकी की रिपोर्ट…
Viral Video Of Womens Fight: उत्तर प्रदेश (UP) के बागपत (Bagpat) से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में महिलाओं को दो गुट एक-दूसरे पर लाठी-डंडे बरसा रहा है. मामला बागपत के दोघट कस्बे की पट्टी तिरोशिया का है. बताया जा रहा है गाना बजाने को लेकर विवाद इतना गहराया कि घूंघट में रहते हुए ही लाठियां चलने लगीं. वीडियो में कुछ बुजुर्ग औरतें भी दिख रही हैं. वहीं पुरुष तमाशबीन बनकर इस मारपीट का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है.
पता चला है कि गाने को लेकर महिलाओं के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते घरों से महिलाएं लाठी-डंडे निकाल कर ले आईं और चलाने लगीं. मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गए. बीच रोड पर हो रही मारपीट का राहगीरों ने वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने छह महिलाओं समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दोघट प्रभारी इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने बताया कि मारपीट में पीड़ित महिला रेखा व उसकी बेटी घायल हो गए हैं. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए टीकरी सीएचसी पर भेजा है. महिलाओं द्वारा मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तार की जाएगी.
सड़क पर महिलाओं की महाभारत LIVE
म्हारी बिरबानियां भी किसी से कम हैं से ?वीडियो बागपत के दोघट क्षेत्र का बताया जा रहा है#LadyFighter #WestUp #UttarPradesh #MahilaShakti #Bagpat pic.twitter.com/KohacKHhhU
— rahul sharma (@shrahultotal) November 7, 2024
सोशल मीडिया पर लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं. कोई इसे महिलाओं का महाभारत बता रहा है तो कोई कुछ और…
NDTV India – Latest
More Stories
Punjab board 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल इतने बजे होगा जारी, स्टूडेंट्स सेव कर लें ये Direct Link
जज का गाउन पहनने के बाद समझ आया जस्टिस का पद कितना चुनौतीपूर्ण : विदाई समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना
गदर और जाट नहीं सनी देओल की इस फिल्म के लिए हायर किए गए थे 1000 लोग, अखबार की खबर पर लिख डाली कहानी