समस्तीपुर में यात्री बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह पटरी पर गिर गया. ट्रेन और प्लेटफॉर्म की दीवार के बीच फंस गया. फिर किसी तरह उसकी जान बची. ( समस्तीपुर से अविनाश कुमार की रिपोर्ट)
‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’…यह कहावत समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर सच साबित हुई. बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पर चढ़ते समय एक यात्री का पैर फिसल गया और वह सीधे ट्रैक पर गिर गया. ट्रेन के गुजरने के बाद जब यात्री पूरी तरह सुरक्षित पाया गया, तो वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली. इस पूरी घटना का एक अन्य यात्री ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, एक युवक किसी काम से यात्रा करने के लिए समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा था. वह बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में सवार होने की कोशिश कर रहा था. ट्रेन के खुलने के बाद, जब उसने बोगी में चढ़ने का प्रयास किया, तो उसका पैर फिसल गया और वह पटरी व प्लेटफॉर्म की दीवार के बीच फंस गया. यह देखकर आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया. गनीमत रही कि युवक की जान बच गई. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली.
ट्रेन कुछ दूर जाकर रुक गई, जिसके बाद लोगों ने युवक को पटरी से बाहर निकाला. युवक को सुरक्षित देखकर वहां मौजूद लोगों ने राहत और खुशी जताई. यह घटना पूरे रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई. वहीं, हादसे के बाद युवक ने फिर से उसी ट्रेन में सवार होकर अपनी यात्रा जारी रखी.
चलती ट्रेन में चढ़ने से बचें
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों से अपील की जाती है कि किसी भी परिस्थिति में चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास न करें. यह न केवल आपके जीवन के लिए खतरनाक हो सकता है, बल्कि ऐसी घटनाओं से अन्य यात्रियों को भी परेशानी होती है. सुरक्षित यात्रा के लिए प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के पूरी तरह रुकने का इंतजार करें और हमेशा सावधानी बरतें. आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा है.
NDTV India – Latest
More Stories
पंजाब : मोहाली में 4 मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका; राहत और बचाव का काम जारी
‘नॉर्थ ईस्ट का विकास हमारी प्राथमिकता’ : पूर्वोत्तर परिषद के सम्मेलन में बोले गृह मंत्री अमित शाह
“पुष्पा-2 के प्रीमियर में भगदड़ के बाद एक्टर ने कहा था- अब फिल्म हिट होगी” : तेलंगाना के विधायक का दावा