महागांव में जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त जीत हासिल करने वाले विधायक के स्वागत में आरती की जा रही थी. कुछ महिलाएं उनकी आरती उतार रही थीं और तभी ऊपर से बड़ी मात्रा में जेसीबी से गुलाल गिराया गया.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा हो गई है और इसमें बीजेपी ने बहुमत हासिल की है. वहीं कोल्हापुर की चंदगढ़ विधानसभी सीट से इंडिपेंडेंट उम्मीदवार शिवाजी पाटील जीते हैं और जीत के बाद वह अपने समर्थकों के साथ जश्न मना रहे थे. इस दौरान उन्होंने विजयी जुलूस भी निकाला था. जुलूस के दौरान वो लोग जेसीबी से गुलाल उड़ा रहे थे लेकिन तभी गुलाल ने आग पकड़ ली और इस वजह से पाटील समेत 3-4 लोग घायल हो गए.
महाराष्ट्र : कोल्हापुर की चंदगढ़ विधानसभी सीट से उम्मीदवार शिवाजी पाटील जीत के बाद अपने समर्थकों के साथ जश्न मना रहे थे. इस दौरान उन्होंने विजयी जुलूस भी निकाला था. जुलूस के दौरान लोग जेसीबी से गुलाल उड़ा रहे थे लेकिन तभी गुलाल ने आग पकड़ ली और 3-4 लोग घायल हो गए.#Maharashtra |… pic.twitter.com/74047R1972
— NDTV India (@ndtvindia) November 24, 2024
जानकारी के मुताबिक महागांव में जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त जीत हासिल करने वाले विधायक के स्वागत में आरती की जा रही थी. कुछ महिलाएं उनकी आरती उतार रही थीं और तभी ऊपर से बड़ी मात्रा में जेसीबी से गुलाल गिराया गया. इस वजह से गुलाल ने आग पकड़ ली और पाटील के साथ-साथ आसपास मौजूद कुछ अन्य लोग भी आग में झुलस गए.
हालांकि, इस घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है. शिवाजी पाटील बीजेपी से बागी उम्मीदवार हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
Housefull 5 Teaser: हाउसफुल 5 में एक साथ दिखे 18 सितारे, मगर सब पर भारी पड़ा फिल्म का गाना
TS SSC Result 2025: BSE तेलंगाना बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 92.84 प्रतिशत छात्र पास
Kundan से लेकर Gold-Plated तक, Myntra पर हर टाइप के Jewellery Sets पर शानदार डील्स, देखें गिफ्टिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन