इस वीडियो के आने के बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि शायद आज ही गुड न्यूज मिल जाएगी. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर कपल को अभी से बधाई देनी भी शुरू कर दी है.
दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी प्रेगनेंसी को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका की डिलीवरी इसी महीने की 28 तारीख को होनी है. दीपिका ने हाल ही में अपनी प्रेगनेंसी फोटोशूट की तस्वीरों को शेयर किया था, जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह भी नजर आए थे. वहीं दीपिका कल पति रणवीर सिंह के साथ सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने भी पहुंची थीं. इन सब के बीच एक्ट्रेस को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है और ये फैंस के लिए खुशखबरी हो सकती है.
अस्पताल पहुंचीं दीपिका
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की गाड़ी मुंबई के एचएन रिलायंस हॉस्पिटल जाती हुई दिखाई दे रही है. इस वीडियो के आने के बाद लोगों ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि शायद आज ही गुड न्यूज मिल जाएगी. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर कपल को अभी से बधाई देनी भी शुरू कर दी है. इस वीडियो को विरल भयानी के इंस्टा पेज से शेयर किया गया और कैप्शन लिखा है, ‘दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह HN Reliance Hospital पहुंचे. खुशखबरी आने वाली है’.
लोगों ने दिए रिएक्शन
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, ‘क्या लगता है लड़की होगी या लड़का’. तो एक ने लिखा है, ‘प्यारी सी बेटी हो बस दीपिका जैसी’. एक और यूजर ने लिखा है, ‘ट्रेंडिंग न्यूज ऑफ द डे’. एक और लिखते हैं, ‘जो भी हो, गणेश चतुर्थी के दिन जन्म ले रहा है. इससे बड़ी और क्या खुशी हो सकती है’. इस तरह से कई कमेंट इस वीडियो पर आए हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
पड़ोसी देश से अजीब आवाजें आईं… पाकिस्तान की हार पर दिल्ली पुलिस ने भी ले लिए मजे
Germany Election Results: फ्रेडरिक मर्ज होंगे जर्मनी के नए चांसलर, ओलाफ स्कोल्ज ने स्वीकारी हार
Ind Vs Pak मुकाबले को लेकर गलत हुई IIT बाबा की भविष्यवाणी, सोशल मीडिया यूजर्स ने कुछ ऐसे किया ट्रोल