आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और राहा कपूर हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. वहीं हमेशा की तरह लिटिल राहा ने फैंस का दिल जीत क्यूटनेस से जीत लिया है.
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और राहा कपूर हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. वहीं हमेशा की तरह लिटिल राहा ने फैंस का दिल जीत क्यूटनेस से जीत लिया है. वीडियो में राहा को अपनी मां के पास जाने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है, जिसकी झलक पैपराजी के कैमरे में कैद हो गई है. वहीं फैंस एक बार फिर राहा कपूर की क्यूटनेस की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो की बात करें तो मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर आलिया भट्ट अपनी फैमिली यानी पति रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ नजर आईं.
क्लिप में आलिया भट्ट एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर खड़ी होती हैं. जबकि वह कार में राहा को देखने के लिए झुकते हैं. तभी उनकी बेटी मम्मा कहती हैं, जिसे सुनकर आलिया मुस्कुरा उठती हैं. आगे कपल एयरपोर्ट के अंदर जा रहे होते हैं तो राहा पापा रणबीर की गोद से मम्मी आलिया के पास जाने की कोशिश करती हुई नजर आती है. इसे देखने के बाद फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
Bank Holidays 2025: होली पर कब और कहां बंद रहेंगे बैंक? जानें आपके शहर में किस दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी
रोजाना सुबह पी लिया इस मसाले का पानी, तो पेट की चर्बी खुद ही होने लगेगी कम, पिघलने लगेगा फैट
IIFA Awards 2025 lIST: आईफा में छाई लापता लेडीज, ले गई इतने खिताब, जानें कार्तिक आर्यन के हाथ आया कौनसा अवॉर्ड