बताया जा रहा है कि फल बेचने वाला प्लास्टिक की थैली में पेशाब करने के बाद बिना हाथ धोए फल बेचने लगता था. यहां तक कि थैली को अपने ठेले पर ही रखता था.
Thane Fruit Seller Video : महाराष्ट्र के डोंबिवली में एक स्थानीय फल विक्रेता का एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने ठेले पर रखे प्लास्टिक के थैले में पेशाब करता हुआ और फिर बिना हाथ धोए फल बेचता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है और पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
लोगों ने की पिटाई (fruit seller urinated in plastic bag)
वीडियो में फल विक्रेता की हरकत को कैद किया गया है, जिसकी बाद में पहचान 20 वर्षीय अली खान के रूप में हुई. फुटेज में खान को एक थैले में पेशाब करते हुए और बिना किसी तरह की सफाई के अपना काम फिर से शुरू करते हुए दिखाया गया है. खान डोंबिवली के निलजे गांव के इलाके में फल बेचने का व्यवसाय चलाता है.
कार्रवाई की मांग (Mumbai Dombivli Urine Scandal)
इस घटना ने डोंबिवली के निवासियों में गुस्सा भर दिया है, जिन्होंने खान के फलों के ठेले में तोड़फोड़ की. वीडियो सामने आने के कुछ ही देर बाद स्थानीय लोग खान के फलों के ठेले पर इकट्ठा हो गए, जहां उन्होंने उसके सामान को नष्ट कर दिया और गुस्से में उसके साथ मारपीट भी की. जैसे ही यह खबर फैली, राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने इलाके में अनधिकृत फेरीवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने खान को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.
पहले भी सामने आए कई मामले (Mumbai Dombivli Urine Case)
बीते दिनों गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक जूस सेलर को जूस में पेशाब मिलाते पाया गया था, पुलिस ने उसकी दुकान से एक लीटर पेशाब जब्त भी किया था. वहीं ऐसे कई वायरल वीडियोज सामने आए, जिसमें कहीं कोई थूक लगाकर कस्टमर का मसाज करते, तो कोई फालूदा में स्पर्म मिलाकर बेचता नजर आता है.
ये भी देखेंः- इस समुद्र में चाहकर भी डूब नहीं सकता इंसान
NDTV India – Latest
More Stories
यह हरा फला मिलता है 3 से 4 महीने, अगर रोज खाया तो आंखों की रोशनी हो जाएगी बेहतर
क्या वाकई अजवाइन का पानी बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल कर सकता है? जानिए पीने का सही तरीका
मिडिल क्लास के लिए AAP का मैनिफेस्टो, जानें क्या-क्या हुए ऐलान