January 22, 2025
Video: बाइक पर मेला देखने निकला 8 लोगों का परिवार, पुलिसवाले ने भी जोड़ लिए हाथ

Video: बाइक पर मेला देखने निकला 8 लोगों का परिवार, पुलिसवाले ने भी जोड़ लिए हाथ​

एक बाइक पर 8 लोगों के परिवार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस की फटकार का बाइक सवार पर कोई असर नहीं हुआ. न उसने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के लिए माफी मांगी और न ही कुछ और कहा. वह बस हंसता रहा.

एक बाइक पर 8 लोगों के परिवार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस की फटकार का बाइक सवार पर कोई असर नहीं हुआ. न उसने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के लिए माफी मांगी और न ही कुछ और कहा. वह बस हंसता रहा.

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे जिसने भी देखा वह हैरान रह गया. एक शख्स बाइक पर अपने आठ लोगों के परिवार के साथ मेला देखने निकला था. ट्रैफिक रूल्स (UP Traffic Rules Violation) की ऐसी अनदेखी देखकर पुलिस भी हैरान थी. पुलिस अधिकारी ने बाइक सवार परिवार को रास्ते में ही रोक लिया. पति बाइक चला था, पत्नी पीछे बैठी हुई थी. तीन बच्चे बाइक की टंकी पर बैठे हुए थे और तीन बच्चे पत्नी के पीछे बैठे हुए थे. हैरानी की बात यह है कि बाइक पर बाल्टी, रजाई-गद्दा समेत कुछ सामान भी लटका हुआ था. यह बाइक कम चलता-फिरता मिनी हाउस ज्यादा लग रही है.

एक बाइक और 8 लोग, पुलिस भी हैरान

ट्रैफिक पुलिस की नजर जैसे ही बाइक पर पड़ी उन्होंने तुरंत उसे रोक दिया. बल्कि पर लगी भीड़ को देखकर पुलिसवाले का सिर भी चकरा गया. पहली नजर में तो उसे समझ ही नहीं आया कि बैठे कितने लोग हैं. पुलिस अधिकारी ने पहले सभी को काउंट किया फिर बाइक चला रहे शख्स से कहा कि 8 लोग बैठे हो, और हेलमेट भी नहीं लगाए हो. बाइक पर एक नहीं 8 लोग बैठे हैं.

यूपी के शाहजहांपुर में बाइक सवार आठ लोगों का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे । पति पत्नी अपने छह बच्चों के साथ बाइक पर बैठकर निकल पड़े । पति बाइक चला रहा है,पत्नी पीछे बैठी है, बाइक पर तीन बच्चे आगे और तीन बच्चे पीछे बैठे हैं। #ViralVideos pic.twitter.com/gWnlfJfBHV

— DINESH SHARMA (@medineshsharma) November 15, 2024

पुलिस अधिकारी की फटकार भी बेसर

पुलिस अधिकारी ने पूछा कि ट्रैफिक नियम फोलो करोगे कि नहीं. हैरानी की बात यह है कि पुलिस अधिकारी की बातों का शख्स पर कोई असर होता नहीं दिखा. वह और उसक पत्नी लगातार मुस्कराते रहे. इतने में पीछे से किसी ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा करो गाड़ी बेचकर रिक्शा ले लो.

पुलिस अधिकारी ने भी जोड़ लिए हाथ

एक बाइक पर 8 लोगों के परिवार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस की बातों का भी बाइक सवार पर कोई असर होता नहीं दिखा. न उसने ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के लिए माफी मांगी और न ही कुछ और कहा. वह बस हंसता रहा. जिसके बाद पुलिस अधिकारी ने भी हाथ जोड़ लिए और उसे वहां से उनको जाने दिया. ये वीडियो काफी सुर्खियों में है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.