UP Ghaziabad Marriage: यूपी की इंदिरापुरम पुलिस ने एलिवेटेड रोड पर आतिशबाजी करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी एक बारात में शामिल होने के लिए गए थे….पढ़े पिंटू तोमर की रिपोर्ट…
UP Ghaziabad Marriage: यूपी के गाजियाबाद में बारातियों ने एलिवेटेड रोड पर गाड़ी खड़ी करके आतिशबाजी की तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पांच गाड़ियां भी सीज कर लीं. जब्त की गई सारी गाड़ियां एक से बढ़कर एक हैं. अलग-अलग रंग की जीपों को अलग ही ढंग से बनवाया गया है और इन पर काफी रुपया खर्च किया गया है. गाड़ियों की सुंदरता देखते ही बनती है. कई लोग तो थाने में इन गाड़ियों को ही देखने के लिए आ रहे हैं.
कैसे पुलिस तक पहुंचा मामला
गाजियाबाद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही थी. इस वीडियो में कुछ व्यक्ति एलिवेटेड रोड पर गाड़ी खड़ी कर आतिशबाजी कर रहे थे. एलिवेटेड रोड एक हाई स्पीड रोड है. वहां उन्होंने सार्वजनिक मार्ग को अवरोध किया था. साथ ही अपना और आने-जाने वाले लोगों के जीवन को खतरे में डाल रहे थे.
पुलिस ने कैसे पकड़ा
पुलिस तक ये वीडियो पहुंचा तो गाड़ियों के नंबर के आधार पर इन लोगों की तलाश शुरू कर दी. पता चला कि गाजियाबाद में खोड़ा से नंदग्राम जा रही बारात में मौजूद बारातियों ने थाना इंदिरापुरम क्षेत्र की एलिवेटेड रोड पर गाड़ियां खड़ी करके आतिशबाजी की है. इसके बाद पुलिस ने वीडियो में दिख रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
देखें वीडियो
इंदिरापुरम में बाराती रोड पर कर रहे थे आतिशबाजी, ख़ुद गए जेल और 5 गाड़ी हुई सीज़#Indirapuram | #Ghaziabad pic.twitter.com/XJkS4OxhjN
— NDTV India (@ndtvindia) November 4, 2024
गिरफ्तार किए गए लोगों में खोड़ा निवासी आसिफ और वसीम हैं. वहीं गौतमबुद्धनगर निवासी अनुज, लोनी निवासी नसीम और दिल्ली निवासी कैफ को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके कब्जे से पांच गाड़ियां भी मिली हैं. इन सभी गाड़ियों को पुलिस ने सीज किया है.आतिशबाजी कर वीडियो बनाना इन पांचों के लिए बहुत महंगा साबित हुआ.
NDTV India – Latest
More Stories
मशहूर सर्जन डॉ. मैथ्यू वर्गीस को ‘द वन इंटरनेशनल’ से किया गया सम्मानित
I Want To Talk Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की 24 साल पुरानी फिल्म के आगे फेल हुई आई वांट टू टॉक, कमाए इतने रुपये
ऋतिक रोशन हैं अर्जुन कपूर के मैन क्रश, बॉलीवुड के इस एक्टर को अपने साथ ले जाना चाहते हैं सुनसान द्वीप पर